सिडनी : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने कहा कि वह दो वर्ष बाद भारतीय कोच पद के लिये आवेदन करने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं. गिलेस्पी ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘ ‘मुझे लगता है कि यह बढि़या काम होगा और मैं यह पद हासिल करने के लिये रवि शास्त्री को बधाई देता हूं. हो सकता है कि दो साल में इस पर मैं गंभीरता से विचार करुं.’ ‘
रवि शास्त्री को 11 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह अनिल कुंबले की जगह लेंगे जिन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के बाद अपना पद छोड़ दिया था. गिलेस्पी ने कहा कि वह इस बार फैसला नहीं कर पाये कि उन्हें इस पद के लिये आवेदन करना चाहिए या नहीं.