मीरपुर: युवराज सिंह के दमदार अर्धशतक के बाद स्पिनरों की बलखाती गेंदों की बदौलत भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी हार है.
भारत के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम रविचंद्रन अश्विन (11 रन पर चार विकेट) और अमित मिश्र (13 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के आगे 16 . 2 ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई. अश्विन के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की.इससे पहले भारत ने फार्म में वापसी कर रहे युवराज (60) ने शानदार अर्धशतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (20 गेंद में 24) के साथ उनकी सात ओवर में पांचवें विकेट की 84 रन की साङोदारी की मदद से सात विकेट पर 159 रन बनाए.
पिछले तीन मैचों में विफल रहे युवराज ने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे. भारतीय टीम एक समय 13 ओवर में चार विकेट पर 77 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन युवराज और धौनी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इस मैच के नतीजे का हालांकि नाक आउट में जगह बनाने पर कोई असर नहीं पडना था क्योंकि भारत पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुका है जबकि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की दौड से बाहर है. भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही. छठे ओवर में 21 रन पर ही उसने तीन विकेट
ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर आरोन फिंच (06) को मिड आन पर विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया. इस ओवर में हालांकि डेविड वार्नर ने उन पर सीधा छक्का जडा.कैमरुन वाइट भी सिर्फ दो गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले भुवनेश्वर की गेंद पर रविंद्र जडेजा द्वारा लपके गए.
टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने शेन वाटसन (02) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन किया. वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने इसके बाद पारी को आगे बढाया. मैक्वेल ने सुरेश रैना पर लगातार दो छक्के जडे लेकिन वार्नर अश्विन की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में रोहित शर्मा को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 21 गेंद में 19 रन बनाए.
मैक्सवेल ने जडेजा का स्वागत भी डीप मिडविकेट पर लंबे छक्के के साथ किया लेकिन दायें हाथ के इस बल्लेबाज को अति आक्रामकता का खामियाजा भुगताना पडा और वह अश्विन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्होंने 12 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाए.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बैली (08) ने अगले ओवर में जडेजा पर छक्का जडा लेकिन अगली गेंद पर डीप मिड विकेट पर कोहली के हाथों लपके गए.
लेग स्पिनर अमित मिश्र ने ब्रेड हेडिन (06) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया जबकि मिशेल स्टार्क सिर्फ दो रन बनाने के बाद रन आउट हुए. मिश्र ने इसके बाद ब्रेड हाज (13) को आउट किया जबकि अश्विन ने जेम्स मुइरहेड (03) को धोनी के हाथों कैच कराके भारत की जीत सुनिश्चित की.इस जीत से भारत के चार मैचों में चार जीत से आठ अंक रहे जबकि आस्ट्रेलिया ने अभी खाता नही खोला है.इससे पहले टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के स्पिन और तेज गेंदबाजी मिश्रित आक्रमण के सामने बडी पारी नहीं खेल पाया.
रोहित शर्मा (05) ने ब्रेड हाज की पारी की पहली गेंद पर चौका जडा लेकिन चौथी गेंद को प्वाइंट पर जेम्स मुइरहेड के हाथों में खेल गए. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोडकर पारी को संभालने की कोशिश की. कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल पर छक्का जबकि मिशेल स्टार्क पर चौका मारा. रहाणे ने भी स्टार्क और डग बोलिंजर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक पहुंचाया.
कोहली हालांकि 22 गेंद में 23 रन बनाने के बाद मुइरहेड की गेंद को लांग आफ बाउंड्री पर कैमरुन वाइट के हाथों में खेलकर पवेलियन लौट गए. बोलिंजर ने रहाणो को विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराया जबकि मैक्सवेल ने सुरेश रैना को पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर 12वें ओवर में चार विकेट पर 66 रन किया. रहाणे ने 19 जबकि रैना ने छह रन बनाए.
खराब फार्म से जूझ रहे युवराज ने इसके बाद जिम्मेदारी भरी पारी खेली. उन्होंने बोलिंजर और हाज पर चौके जडने के बाद मुइरहेड की गेंद पर डीप मिडविकेट और लांग आन पर लगातार दो छक्के मारे.युवराज ने धौनी के साथ मिलकर 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. धौनी ने 17वें ओवर में स्टार्क पर छक्का जबकि युवराज ने भी चौका और छक्का जडा जिससे इस ओवर में 19 रन बने. युवराज ने वाटसन के अगले ओवर में भी दो चौकों और एक छक्के सहित 16 रन बनाए. वाटसन पर छक्के के साथ युवराज ने 37 गेंद अर्धशतक भी पूरा किया.
स्टार्क ने हालांकि अगले ओवर में धौनी को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड दिया. युवराज भी पारी के अंतिम ओवर में वाटसन की गेंद पर लांग आफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे.