31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप : द अफ्रीका ने इंग्लैंड को तीन रनों से हराया

चटगांव : दक्षिण अफ्रीका ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को ग्रुप एक के मैच में इंग्लैंड को तीन रनों से हरा दिया. द अफ्रीका ने टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 193 […]

चटगांव : दक्षिण अफ्रीका ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को ग्रुप एक के मैच में इंग्लैंड को तीन रनों से हरा दिया. द अफ्रीका ने टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी.

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय है. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और एलेक्स हेल्स व माइकल लंब ने पहले विकेट की साझेदारी में 46 रन जोड़े. लंब को 18 रन के निजी स्कोर पर वेन पर्नेल ने पवेलियन की राह दिखायी. पर्नेल ने बाद में हेल्स (38) और मोइन अली (10) का विकेट भी लिया. इयोन मोर्गन 14 रन बना कर इमरान ताहिर का शिकार बने.

जोस बटलर ने 24 गेंदों पर दो चौके व एक छक्का की मदद से 34 रन बनाये. उनका विकेट भी इमरान ताहिर ने लिया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को कप्तान एबी डिविलियर्स ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस टूर्नामेंट में पहली बार बड़ी पारी खेलने में सफल हुए डिविलियर्स ने सिर्फ 28 गेंदों पर नौ चौके व तीन छक्के की मदद से 69 रन ठोंक डाले. उनसे पहले सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 37 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली.

* संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 5/196 (हाशिम अमला 56, डिकॉक 29, डिविलियर्स 69* मिलर 19, ब्रेसनन, जॉर्डन , ट्रेडवेल व ब्रॉड एक-एक विकेट).

इंग्लैंड : 20 ओवर में 7/193 (लंब 18, हेल्स 38, अली 10, मोर्गन 14, बटलर 34, बोपारा 31, जॉर्डन 16, ब्रेसनन 17*, पर्नेल तीन, ताहिर दो, हेंड्रिक्स व स्टेन एक-एक विकेट).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें