चटगांव : कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के 65 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 10 मैच में आज नीदरलैंड को छह विकेट से हराया.न्यूजीलैंड टीम ने 152 रन का लक्ष्य एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. मैकुलम ने 45 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जडे. न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (9) का विकेट चौथे ओवर में ही गंवा दिया था लेकिन नीदरलैंड के अनुभवहीन गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सके.
मैकुलम जब क्रीज पर आये जब स्कोर एक विकेट पर 14 रन था. उन्होंने आउट होने से पहले कोरे एंडरसन (नाबाद 20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोडे. उस समय न्यूजीलैंड को 19 गेंद में 18 रन चाहिये थे. एंडरसन ने 19वें ओवर में न्यूजीलैंड को जीत तक पहुंचा दिया.
नीदरलैंड के लिये टिम वान डेर गुगटेन ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये. अब न्यूजीलैंड के तीन मैचों में चार अंक हैं जबकि नीदरलैंड ने खाता नहीं खोला है. टिम कूपर ने उसके लिये 23 गेंद में 40 रन बनाये. उसने कप्तान पीटर बोरेन (49) के साथ चौथे विकेट के लिये 60 रन जोडे.