कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कोच वकार यूनिस ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के आईपीएल मामलों के लिए बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले का स्वागत किया. यूनिस ने कहा कि यह कदम क्रिकेटरों के प्रशासन में अहम भूमिका निभाने के लिए महत्वपूर्ण है.
उन्होंने पीटीवी से कहा, यह अच्छी खबर है क्योंकि मेरा हमेशा ही मानना है कि क्रिकटरों को पूरी दुनिया में खेल की देखभाल करनी चाहिए क्योंकि वे खेल को बेहतर तरीके से जानते हैं. अन्य पाकिस्तान खिलाडियों में पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन खान ने उम्मीद जतायी कि गावस्कर आईपीएल और भारतीय क्रिकेट की छवि सुधारने में बडी भूमिका अदा करेंगे.
उन्होंने कहा, आईपीएल भारत और विश्व क्रिकेट के लिए धांधलियों का स्रोत बन गया है और चीजें सही करने के लिए गावस्कर जैसे खिलाडियों की जरुरत है. पूर्व टेस्ट खिलाडी बासित अली ने कहा, सन्नी भाई का काफी सम्मान किया जाता है. और वह अपनी क्रिकेट प्रतिभा के लिये काफी मशहूर हैं. उच्चतम न्यायालय ने सही फैसला किया.