31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमैका में कोहली एंड कंपनी से मिलेंगे बीसीसीआई सीईओ, कोच मुद्दे पर करेंगे चर्चा

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी जमैका में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम से मुलाकात करके नये मुख्य कोच की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास करेंगे. जौहरी कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति पर कप्तान कोहली के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे. इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी जमैका में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम से मुलाकात करके नये मुख्य कोच की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास करेंगे. जौहरी कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति पर कप्तान कोहली के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे.

इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘ ‘हां, राहुल प्रशासकों की समिति (सीओए) की अनुमति के साथ जमैका के लिये निकले गये हैं. उन्हें कप्तान और टीम से प्रतिक्रिया लेने का काम सौंपा गया है. इसके बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने उनके विचार बताये जायेंगे ताकि वे इन चीजों को ध्यान में रख सकें. ‘ ‘

कईयों को लग रहा है कि बीसीसीआई और सीओए ने यह कदम टीम के विचारों को जानने की कोशिश के तहत उठाया है क्योंकि वे नयी नियुक्ति में किसी तरह का मनमुटाव नहीं चाहते. कुछ दिन पहले कोहली ने कहा था कि वह तभी अपने विचार व्यक्त करेंगे जब बीसीसीआई इसके बारे में उनसे पूछेगा.
कोहली ने सीरीज के दौरान एंटीगा चरण के दौरान मीडिया से विचार व्यक्त करते हुए कहा था, ‘ ‘निजी विचारों की बात करें तो मैं किसी भी चीज का इशारा नहीं कर सकता या जानकारी नहीं दे सकता. हम बतौर टीम अपनी राय तभी व्यक्त करते हैं जब बीसीसीआई सुझाव मांगती है. इसलिये हम हमेशा प्रक्रिया के हिसाब से चलते हैं और बतौर टीम इसका सम्मान करते हैं. ‘ ‘ लेकिन साथ ही ये भी सवाल उठ रहे हैं कि टीम से प्रतिक्रिया लेना सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सीएसी पर कम भरोसा दिखाने की तरह है.
कईयों को यह कदम इस संकेत के रुप में दिख रहा है कि रवि शास्त्री को कोच भूमिका में रखना महज एक औपचारिकता है. यह भी पता चला है कि मध्यम गति के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन नहीं मिला है.
सूत्र ने कहा, ‘ ‘वेंकटेश प्रसाद ने कोच पद के लिये आवेदन नहीं भरा है. वह जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं. हम नहीं जानते कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है. वेंकी ने कभी भी पुष्टि नहीं की कि उन्होंने इस पद के लिये आवेदन भरा है. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें