सिलहट: कप्तान मिताली राज को छोडकर बाकी अन्य बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को आईसीसी विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में आज यहां इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पडी.
मिताली को छोडकर भारत की कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारत के नौ विकेट पर 95 रन के स्कोर में 57 रन मिताली ने बनाये. उनके अलावा केवल श्रवंती नायुडु (11) ही दोहरे अंक में पहुंची. मिताली ने 56 गेंद खेली तथा आठ चौके लगाये.
इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों के बावजूद सराह टेलर (28) और लीडिया ग्रीनवे (26) की उपयोगी पारियों से 18 . 1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
भारत की यह लगातार दूसरी हार है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. भारत पहले मैच में श्रीलंका से हार गया था. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज से अपना शुरुआती मैच गंवाने वाले इंग्लैंड ने इस जीत से अपनी संभावनाएं बनाये रखी. भारत का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि कोई भी बल्लेबाज मिताली का साथ नहीं दे पाया. मिताली ने न सिर्फ एक छोर संभाले रखा बल्कि वह रन भी बनाती रही लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के कारण रन गति भी प्रभावित हो रही थी.
आलम यह था कि चोटी की पांच बल्लेबाजों ने केवल पांच रन का योगदान दिया. स्मृति मंदाना (1), लतिका कुमारी (2), शिखा पांडेय (2), कारु जैन (00) और हरमनप्रीत कौर (00) के जल्दी पवेलियन लौटने से टीम का स्कोर नौवें ओवर में पांच विकेट पर 31 रन हो गया था.