28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Womens World Cup : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना

टांटन : इंग्लैंड को पस्त करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 12वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिये थे. आइसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच […]

टांटन : इंग्लैंड को पस्त करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 12वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिये थे. आइसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत अपनी लय को जारी रखना चाहेगी. भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी क्योंकि उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से मात दी.

वहीं वेस्टइंडीज को अपने शुरुआती मैच में आॅस्ट्रेलिया से आठ विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया और खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले तो बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तीन विकेटपर 281 रन का स्कोर खडा किया, फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 47.3 ओवर में 246 रन पर समेट दिया. इसमें टीम की क्षेत्ररक्षकों ने अच्छा योगदान करते हुए चार खिलाड़ियों को रन आउट किया.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, नुजहत परवीन.
वेस्टइंडीज : स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, रेनीस बोयसे, शर्मिला कोनेल, शानेल डाले, डियांड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, कियाना जोसफ, किशोना नाइट, हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, चेडीन नेशन, अकीरा पीटर्स, शकीरा सेलमान, फेलिसिया वाल्टर्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें