बांग्लादेश में जारी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा. अब तक सुपर 10 के जो मैच खेले गये हैं, उसके आधार पर ग्रुप एक में श्रीलंका और ग्रुप दो में टीम इंडिया अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. टूर्नामेंट की पिचें स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल हैं. उपमहाद्वीप की तीन बड़ी टीमों भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन के पीछे इसकी भूमिका खासा महत्वपूर्ण रही है. सोमवार तक के प्रदर्शन के आधार पर प्रमुख टीमों की स्थिति, मजबूती, कमजोरी और आगे की संभावनाओं पर एक नजर.
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप : भारत और श्रीलंका होड़ में आगे
बांग्लादेश में जारी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा. अब तक सुपर 10 के जो मैच खेले गये हैं, उसके आधार पर ग्रुप एक में श्रीलंका और ग्रुप दो में टीम इंडिया अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. टूर्नामेंट की पिचें स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल हैं. उपमहाद्वीप की […]
ग्रुप दो
1. टीम इंडिया (ग्रुप दो), मजबूती में बदली कमजोरी
प्रदर्शन : पहले मैच में पाक और दूसरे मैच में इंडीज को हराया.
मजबूत पक्ष : गेंदबाजी को भारत की कमजोरी कहा जा रहा था, लेकिन यह अब तक टीम की मजबूती साबित हुई है.
कमजोर पक्ष : भारत के बल्लेबाज अब तक उस आजादी से नहीं खेल पाये हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. फील्डिंग और मध्य क्रम में युवराज का फॉर्म चिंता का विषय.
संभावना : पिछले वर्ल्ड कप में भारत तीन लीग मैच जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था. जीत के साथ नेट रन रेट पर रखनी होगी नजर.
2. पाकिस्तान (ग्रुप दो)
प्रदर्शन : भारत से हारे फिर ऑस्ट्रेलिया को हराया.
मजबूत पक्ष : अकमल बंधू विशेष कर उमर अकमल बेहतरीन फॉर्म में हैं.
कमजोर पक्ष : फील्डिंग में पाकिस्तानी टीम पिछड़ती दिख रही है.
संभावना : ऑस्ट्रेलिया पर जीत से पाक टीम को संजीवनी मिली है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज पर जीत की जरूरत.
3. ऑस्ट्रेलिया (ग्रुप दो)
प्रदर्शन : पहले मैच में पाकिस्तान से रोमांचक मुकाबले में हार.
मजबूत पक्ष : शीर्ष चार बल्लेबाज किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम.
कमजोर पक्ष : एशियाई परिस्थिति के लिहाज से उम्दा स्पिनर नहीं है.
संभावना : अगले तीन मैच जीतने होंगे. साथ ही नेट रन रेट भी बेहतर बना कर रखना होगा.
4. वेस्टइंडीज (ग्रुप दो), गत चैंपियन की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रदर्शन : पहले मैच में भारत के हाथों मिली हार.
मजबूत पक्ष : कम स्कोर बनाने के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक रोके रखा. गेल और नारायण से आस.
कमजोर पक्ष : बांग्लादेश की धीमी पिचों पर कैरेबियाई बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में विफल हो रहे हैं.
संभावना : वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में अप्रत्याशित नतीजे देने में सक्षम है. अब तीनों मैचों में बेहतर प्रदर्शन से ही बनेगी बात.
5. बांग्लादेश (ग्रुप दो), घरेलू प्रशंसकों का दबाव
प्रदर्शन : क्वालिफाइंग राउंड में हांगकांग से मिली हार.
मजबूत पक्ष : घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ, अब्दुर रज्जाक और शाकिब-अल-हसन जैसे स्पिनरों की मौजूदी.
कमजोर पक्ष : हालिया फॉर्म बेहतर नहीं.
संभावना : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दिग्गज टीमों के खिलाफ बहुत अधिक हासिल करने की उम्मीद कम, लेकिन उलटफेर करने में सक्षम.
ग्रुप एक
1. श्रीलंका (ग्रुप एक), बेहतरीन लय में है टीम
प्रदर्शन : द अफ्रीका और हॉलैंड को हराया.
मजबूत पक्ष : जयवर्द्धने, संगकारा और मैथ्यूज की उपस्थिति से संतुलित बल्लेबाज और मलिंगा व मेंडिस की गेंदबाजी.
कमजोर पक्ष : लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों की अभी दबाव में परीक्षा नहीं हुई.
संभावना : ग्रुप में कोई एशियाई टीम नहीं है, फॉर्म बरकरार रखने पर सेमीफाइनल में प्रवेश मुश्किल चुनौती नहीं. दक्षिण अफ्रीका की मजबूत चुनौती पार कर चुकी है टीम.
2. द अफ्रीका (ग्रुप एक)
प्रदर्शन : श्रीलंका से हारे, फिर न्यूजीलैंड को हराया.
मजबूत पक्ष : डेल स्टेन की अगुवाई में बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण.
कमजोर पक्ष : एबी डिविलयर्स और डुप्लेसी अब तक रंग में नहीं.
संभावना : न्यूजीलैंड पर जीत से टूर्नामेंट में जोरदार वापसी, सेमीफाइनल की दावेदार.
3. न्यूजीलैंड (ग्रुप एक)
प्रदर्शन : इंग्लैंड को हराया, फिर द अफ्रीका से हारे.
मजबूत पक्ष : रॉस टेलर और केन विलियमस का फॉर्म.
कमजोर पक्ष : टीम के स्पिनर खास असर नहीं छोड़ पा रहे.
संभावना : दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी.
4. इंग्लैंड (ग्रुप एक), हार से सबक लेने की जरूरत
प्रदर्शन : पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार.
मजबूत पक्ष : टीम में ऑलराउंडरों की भरमार, आक्रामक बल्लेबाजी क्रम.
कमजोर पक्ष : उम्दा स्पिनर नहीं है, बांग्लादेश की धीमी पिचों पर गेंदबाज संघर्षरत.
संभावना : न्यूजीलैंड से हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से पार पान होगा, तभी बनेगी बात.
5. हॉलैंड (ग्रुप एक), सुपर 10 में खेलना ही उपलब्धि
प्रदर्शन : श्रीलंका के खिलाफ 39 रन पर ढेर, करारी हार मिली.
मजबूत पक्ष : स्टीफन माइबर्ग और टॉम कूपर जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी.
कमजोर पक्ष : बेहद ढीला गेंदबाजी आक्रमण.
संभावना : सेमीफाइनल में प्रवेश की कोई उम्मीद नहीं, कुछ मैचों में उलटफेर का इरादा.
* अंक तालिका में टीमों की स्थिति
ग्रुप-1
टीम मैच जीते हारे अंक
श्रीलंका2 2 0 4
न्यूजीलैंड 2 1 1 2
द अफ्रीका 2 1 1 2
इंग्लैंड 1 0 1 0
हॉलैंड 1 0 1 0
ग्रुप-2
टीम मैच जीते हारे अंक
भारत 2 2 0 4
पाकिस्तान 2 1 1 2
वेस्टइंडीज 2 1 1 2
ऑस्ट्रेलिया 1 0 1 0
बांग्लादेश 1 0 1 0
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement