नयी दिल्ली : पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने उच्चतम न्यायायल की श्रीनिवासन को आईपीएल फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिये पद छोडने की सलाह का स्वागत करते हुए कहा कि तमिलनाडु के इस व्यक्ति को अब हमेशा से क्रिकेट बोर्ड से बाहर कर देना चाहिए.मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय का वैश्विक क्रिकेट में सबसे निर्णायक कार्रवाई करने के लिये आभार. आखिरकार उन्होंने श्रीनि को बाहर का रास्ता दिखा दिया. ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘उम्मीद है कि बीसीसीआई में मेरे साथी चेन्नई के इस व्यक्ति से हमेशा के लिये छुटकारा पाएंगे. इसने सभी संचालन संस्थाओं में अपनी जगह पक्की कर दी थी. ’’ स्पाट फिक्सिंग मामले की जांच करने वाली समिति द्वारा सीलबंद लिफाफे में दी गई रिपोर्ट को पढने के बाद न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने आज कहा कि रिपोर्ट में काफी गंभीर आरोप लगाये गए हैं और श्रीनिवासन जब तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद नहीं छोडते, निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. श्रीनिवासन के धुर आलोचक रहे मोदी ने कहा कि क्रिकेट प्रशासकों के सामने सबसे बडी चुनौती आईपीएल स्पाट फिक्सिंग कांड के बाद खेल को साफ सुथरा करना है.
उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट से जुडे सभी लोगों को क्रिकेट के खेल से बाहर कर देना चाहिए. मोदी ने कहा, ‘‘आगे सबसे बडी चुनौती प्रशंसकों का दिल और भरोसा जीतना है. इसके बाद इंडिया सीमेंट से जुडे सभी लोगों को क्रिकेट से बाहर करना है. इस बीच हम कुछ लडाई हार गये लेकिन फिक्सिंग के खिलाफ जीत से ही हम आगे बढ सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान युग के रावण के जाने के बाद इस साल जल्द ही दशहरा मनाने का इंतजार कर रहा हूं.’’