चटगांव : जेपी डुमिनी (86 नाबाद) की उम्दा पारी के बाद डेल स्टेन (17/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टी 20 में सोमवार को न्यूजीलैंड पर दो रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन बनाये. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी. रॉस टेलर ने 62 और केन विलियमसन ने 51 रन बनाये.
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को सात रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर स्टेन ने ल्यूक रोंची (5) को आउट कर दिया. दूसरी और तीसरी गेंद पर नाथन मैकुलम कोई रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जमाया लेकिन पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गये. हालांकि गेंद काफी देर तक हवा में रही और रॉस टेलर को स्ट्राइक मिल गयी. आखिरी गेंद पर टेलर रन आउट हो गये और दक्षिण अफ्रीका दो रनों से जीत गया.
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल (22) और केन विलियमसन ने पहले विकेट की साझेदारी में 7.1 ओवर में 57 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को एल्बी मोर्कल ने अलग किया. उन्होंने गुप्टिल को क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट करवाया. कप्तान ब्रैंडन मैकुलम सिर्फ चार रन बना सके और इमरान ताहिर की गेंद पर डिकॉक द्वारा स्टंप आउट कर दिये गये.
इसके बाद विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 51 रन जोड़कर अपनी टीम को संभाला. विलियमसन को डेल स्टेन ने पवेलियन की राह दिखायी. उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व दो छक्के जमाये. इसके बाद टेलर ने कीवी टीम को मुकाबले में बनाये रखा था लेकिन आखिरी ओवर में वह भी स्टेन के पराक्रम से पार नहीं पा सके. इससे पहले टॉस गंवा कर दक्षिण अफ्रीकी ने पहले बल्लेबाजी की.
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सिर्फ चार रन बनाकर मिल्स की गेंद पर ल्यूक रोंची को कैच थमा बैठे. कप्चान और नंबर तीन बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. डुप्लेसिस 13 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने. एबी डिविलियर्स भी सिर्फ पांच रन बना सके. फिर जेपी डुमिनी ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन पारी खेली.