कार्डिफ : चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार कोग्रुपबी के तहत खेले जा रहे महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 49.2 ओवर मात्र 236 रन बनाकर आउट हो गयी. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 73 रन उद्घाटक बल्लेबाज डिकेवेलानेबनाये. कप्तान एंजेला मैथ्यूज ने39 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान और हसन अली ने तीन-तीन तथा मो आमीर और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट झटके.
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसका पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर गिरा. आउट होनेवाले पहले बल्लेबाज थेदनुष्का गुणाथिलाका. वह 13 रनके व्यक्तिगत स्काेर परजुनैद खान की गेंद पर शोएब मल्लिक के हाथों कैच आउट हुए.श्रीलंका का दूसरा विकेट कुशाल मेंडीस के रूप में गिरा. मेंडिस काे हसन अली ने 27 रन के व्यक्तिगत स्कोर परबोल्डकिया. श्रीलंकाका दूसरा विकेट 83 रन पर गिरा. तीसरे विकेट के रूप में श्रीलंका के भराेसेमंद बल्लेबाज दिनेश चांदीमल के रूप में गिरा. वह बगैर खाता खोले फहीम अशरफ की गेंद पर बोल्ड हो गये. उस समय श्रीलंका स्कोर 83 रन था.चौथाविकेट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के रूप में कुल 161 के स्कोर पर गिरा. पांचवां विकेट कुल 162 के योग पर डिसिल्वा का गिरा. सातवां विकेट एन परेराके रूप में गिरा. आठवांविकेटआर लकम का गिरा. उन्होंने टीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया. नौवां विकेट एन प्रदीप का गिरा. लसिथ मलिंगा नौ रन पर नाबाद रहे.
उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका का अभियान पटरी पर आ गया है और दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला एक तरह से ‘क्वार्टरफाइनल’ की तरह है. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मैच गंवा दिये थे, लेकिन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर परिणाम हासिल कर वापसी की. पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी और गत चैंपियन भारत के हाथों 124 रन से करारी शिकस्त मिली थी, लेकिन उसने दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका पर उलटफेर भरी जीत दर्ज कर खुद को दौड़ में कायम रखा. श्रीलंका को भी दक्षिण अफ्रीका से 96 रन की बड़ी हार मिली थी, लेकिन उसने शानदार बल्लेबाजी के बूते भारत को सात विकेट से हराकर उलटफेर किया और खुद को सेमीफाइनल स्थान की दौड़ में ला दिया.