23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी टीम की मदद कर सकते हैं पूर्व क्रिकेटर : सकलेन

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सकलेन मुश्ताक ने कहा है कि क्रिकेट अधिकारियों को बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करने के लिए पूर्व महान बल्लेबाजों की मदद लेनी चाहिए. पाकिस्तान के एशिया कप से बाहर होने के बाद सकलेन ने कहा ,‘‘ मैं बोर्ड को सलाह दूंगा कि जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और […]

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सकलेन मुश्ताक ने कहा है कि क्रिकेट अधिकारियों को बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करने के लिए पूर्व महान बल्लेबाजों की मदद लेनी चाहिए. पाकिस्तान के एशिया कप से बाहर होने के बाद सकलेन ने कहा ,‘‘ मैं बोर्ड को सलाह दूंगा कि जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और मोहम्मद युसूफ जैसे पूर्व बल्लेबाजों की मदद ले ताकि बल्लेबाजी में हो रही गलतियों को दूर किया जा सके.”

उन्होंने कहा ,‘‘ हम मैच हार रहे हैं क्योंकि हमारे बल्लेबाज कुछ नहीं कर पा रहे. हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं लेकिन स्कोर बोर्ड पर रन भी तो चाहिए. सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारी बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव है. हमें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पूर्व बल्लेबाज इसमें मदद कर सकते हैं. पीसीबी को उनकी सेवाएं लेनी चाहिए और सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नहीं बल्क घरेलू, जूनियर और अकादमी स्तर पर भी काम करना होगा.”

पीसीबी ने 2014 में जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर को कोच बनाया था लेकिन टीम वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. सकलेन ने कहा कि पाकिस्तान का अपना खिलाड़ी टीम के साथ आसानी से बात कर सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें