27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोकर्स का धब्बा मिटाना चाहेगा दफ्रिका अफ्रीका

श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे आज कोलंबोः दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हाल में एकदिवसीय क्रिकेट में मिले झटकों से उबर कर शनिवार से पांच मैचों की शृंखला में एक दूसरे पर अपनी बादशाहत साबित करने की कोशिश करेंगे. ये दोनों टीमें आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार गयी थी, जबकि इन्हें आठ देशों के […]

श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे आज

कोलंबोः दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हाल में एकदिवसीय क्रिकेट में मिले झटकों से उबर कर शनिवार से पांच मैचों की शृंखला में एक दूसरे पर अपनी बादशाहत साबित करने की कोशिश करेंगे. ये दोनों टीमें आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार गयी थी, जबकि इन्हें आठ देशों के टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. दक्षिण अफ्रीकी टीम खुद पर लगे ह्यचोकर्सह्ण के धब्बे को मिटाने में नाकाम रही और निर्वतमान कोच गैरी कर्स्टन ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों पराजय के बाद स्वीकार किया था कि वास्तव में टीम दबाव में बिखर जाती है.

दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम दो सप्ताह के अंदर दो बार महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम से हारी. पहले उसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार झेलनी पड़ी और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में भी वह बदला चुकता करने में नाकाम रही. फाइनल में उसे भारत ने हराया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में 23 वर्षीय दिनेश चंदीमल टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर त्रिकोणीय शृंखला में धीमी ओवर गति के कारण दो मैच का प्रतिबंध लगा है. श्रीलंका को अपने मुख्य तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा की कमी खलेगी, जो वेस्टइंडीज में चोटिल हो गये थे. वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पायेंगे. बल्लेबाज जेहान मुबारक की चार साल बाद टीम में वापसी हुई है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चोटिल डेल स्टेन और ग्रीम स्मिथ के बिना खेलेगी, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर जाक कैलिस ने खुद ही विश्राम लिया है. मोर्ने मोर्कल और लोनवाबो सोतसोबे के चोटिल होने से दक्षिण अफ्रीका की परेशानी बढ़ गयी है. इन दोनों का शनिवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है. एकदिवसीय शृंखला के बाद तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीका के नये कोच रसेल डोमिंगो का यह पहला टूर्नामेंट होगा. इससे पहले वह कर्स्टन के साथ सहायक कोच थे.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा, ह्यरसेल यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है. हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा. टीम के रूप में लय हासिल करना जरूरी है.ह्ण दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को अभ्यास मैच में स्थानीय टीम को 73 रन से हराकर दौरे की सकारात्मक शुरुआत की. उस मैच में जेपी डुमिनी ने 92 रन बनाये, जबकि क्रिस मौरिस और रोबिन पीटरसन ने तीन तीन विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें