इंचियोन: इंचियोन में चल रहे 17वें एशियन गेम्स में एयर राइफल स्पर्धा में सोमवार का दिन भारतीय महिलाओं के लिए अच्छा रहा. रानी सारनोबत, अनीषा सय्यद और हीना सिधू की टीम ने 25 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक पाने वाला दक्षिण कोरिया रहा जबकि चीन को रजत पदक प्राप्त हुआ.
इससे पहले आयोनिका पॉल, अपुर्वी चंदेला और राज चौधरी की भारतीय तिकडी ने 10 मीटर महिला एयर राइफल फाइनल प्रतिस्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया था.
विश्व की आठवें नंबर की खिलाडी आयोनिका ने विश्ववसनीय 417.7 अंक पाया वहीं अपूर्वी चंदेला को 413.8 और राज चौधरी को 407.6 मिले. जिससे इन तीनों की तिकडी साझा तौर पर कुल 1239.1 अंक ही प्राप्त कर सकी और प्रतिस्पर्धा में छठे स्थान पर रही.