20वां कॉमनवेल्थ गेम्स. भारतीय निशानेबाजों का उम्दा प्रदर्शन, असब ने जीता कांस्य तोएजेंसियां, ग्लास्गोयुवा निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने रजत जबकि मोहम्मद असब ने कांस्य पदक जीता, जिससे भारतीय निशानेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के चौथे दिन रविवार को दो और पदक जीते. 22 वर्षीय श्रेयसी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्द्धा में रजत पदक जीता को राष्ट्रमंडल खेलों में उनका पहला पदक है. भारत ने अब तक 19 पदक जीते हैं, जिसमें निशानेबाजों ने सर्वाधिक नौ पदक हासिल किये हैं. मोहम्मद असब ने भी भारतीय निशानेबाजी टीम को जश्न मनाने का मौका दिया, जब उन्होंने बैरी बुडोन सेंटर में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्द्धा का कांस्य पदक जीता.रविवार के दो पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 19 हो गई है जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल है. भारत ने पदक तालिका मंे अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया 19 स्वर्ण, 14 रजत और 21 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. इंग्लैंड 18 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान हैं. स्काटलैंड 11 स्वर्ण, छह रजत और आठ कांस्य के साथ तीसरे, जबकि कनाडा सात स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य के साथ चौथे स्थान पर चल रहा है. श्रेयसी ने फाइनल में 92 अंक के साथ रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक विजेता इंग्लैंड की चार्लोट केरवुड ने 94 शाट सही निशाने मारे. इंग्लैंड की ही रेशेल पारिश 91 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रही. उन्होंने शूट ऑफ में कनाडा की सिंथिया मायेर को हराया. पहले राउंड में 22 अंक के कारण श्रेयसी तीसरे राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रही थी. दिल्ली की इस निशानेबाज ने हालांकि अंतिम राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैरी बुडोन सेंटर में रजत पदक जीत लिया.डबल टारगेट में चूका मौका तो स्वर्ण गया हाथ सेराष्ट्रमंडल खेलों की रिकॉर्डधारक केरवुड (106 अंक, 2006 मेलबर्न में) अंतिम राउंड में जूझती दिखी. श्रेयसी के पास स्वर्ण पदक के लिए शूट ऑफ कराने का मौका था, लेकिन ‘डबल टारगेट’ से दो बार चूकने के कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. श्रेयसी ने चार राउंड में 22, 24, 23 और 23 के स्कोर बनाये. स्पर्द्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय 20 वर्षीय वर्षा वर्मन 88 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही. उन्होंने 22, 19, 24 और 23 के स्कोर बनाये.असब माल्टा के नाथन को पछाड़ जीता कांस्य, अंकुर पांचवें स्थान पर वहीं, निशानेबाजी की पुरुष स्पर्द्धा के डबल ट्रैप में असब ने कांस्य पदक जीता. मेरठ के 26 वर्षीय असब ने फाइनल में माल्टा के नाथन शुएरेब को पछाड़ा. असब ने 26 जबकि नाथन ने 24 अंक जुटाये. एक अन्य भारतीय अंकुर मित्तल फाइनल के लिए दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई करने के बाद पांचवें स्थान पर रहे.टेबल टेनिस में शिकस्त का सामना दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में चार साल पहले उप विजेता रही भारत की महिला टेबल टेनिस टीम को कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्टार 23 वर्षीय जियू झांग रही. उन्होंने के शमिनी और मधुरिका पाटकर के खिलाफ दो एकल मुकाबले जीते. उसने पाटकर के खिलाफ चौथे मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभायी. पांचवें और निर्णायक मुकाबले में 6-2 से आगे चल रही पाटकर जीत के करीब पहुंचती लग रही थी, लेकिन रक्षात्मक खेल और सहज गलतियों का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. वह आखिर में 9-11, 11-5, 11-8, 8-11, 9-11 से हार गयी. पाटकर और कुमारेसन को युगल मुकाबले में जियान फांग ले और मियाओ मियाओ ने हराया. झांग ने कुमारेसन को पहले एकल मुकाबले में 11-5, 2-11, 11-6, 11-9 से हरा कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती बढ़त दिलायी. चीन में जन्मी इस खिलाड़ी ने फोरहैंड और बैकहैंड दोनों पर बेहतरीन खेल दिखाया. भारत के लिए एकमात्र जीत मनिका बत्रा ने फांग ले पर दर्ज की. उसने 41 बरस की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 11-5, 8-11, 11-8, 11-7 से हराया. तैराकी के सेमीफाइनल में पहुंचे संदीप सेजवाल तैराकी में संदीप सेजवाल अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहने के बाद 50 मीटर पुरुष ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्द्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे. सेजवाल 28.17 सेकेंड के साथ हीट तीन में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. स्कॉटलैंड के मार्क तुली 27.22 सेकेंड के साथ हीट में दूसरे जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन स्नाइडर्स 27.45 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे. भारत के सजन प्रकाश हालांकि निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्द्धा की हीट पांच में छठे स्थान पर रहे. वह 55.58 सेकेंड का समय लेकर स्पर्द्धा से बाहर हो गये.
BREAKING NEWS
श्रेयसी ने निशानेबाजी में दिलाया रजत पदक
20वां कॉमनवेल्थ गेम्स. भारतीय निशानेबाजों का उम्दा प्रदर्शन, असब ने जीता कांस्य तोएजेंसियां, ग्लास्गोयुवा निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने रजत जबकि मोहम्मद असब ने कांस्य पदक जीता, जिससे भारतीय निशानेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के चौथे दिन रविवार को दो और पदक जीते. 22 वर्षीय श्रेयसी ने महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement