27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों का आरंभ, महारानी एलिजाबेथ ने किया उद्घाटन

ग्लास्गो:महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने यहां स्काटलैंड के सेल्टिक पार्क में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की.सेल्टिक पार्क में इस अवसर पर स्कॉटलैंड की संस्कृति और धरोहर के रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया जिसमें लगभग 35 हजार दर्शकों ने भाग लिया. ग्यारह दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में 71 देशों के 4500 […]

ग्लास्गो:महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने यहां स्काटलैंड के सेल्टिक पार्क में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की.सेल्टिक पार्क में इस अवसर पर स्कॉटलैंड की संस्कृति और धरोहर के रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया जिसमें लगभग 35 हजार दर्शकों ने भाग लिया.

ग्यारह दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में 71 देशों के 4500 से अधिक एथलीट 17 खेलों में भाग लेंगे.जिससे यह स्काटलैंड में आयोजित होने वाली अब तक की सबसे बडी प्रतियोगिता होगी.महारानी ने इस मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वे मुश्किल के समय में एकजुट रहें।खुशियों के इस मौके पर दुख की झलक भी देखने को मिली. इसमें मलेशिया की विमान संख्या एमएच 17 में मारे गए 298 लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। युक्रेन में मार गिराए गए इस विमान में राष्ट्रमंडल देशों के 82 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई.

मलेशियाई टीम ने स्टेडियम में प्रवेश करते हुए अपने झंडे को आधा झुकाया हुआ था जबकि टीम के सदस्यों ने अपनी बांह पर काली पट्टियां बांध रखी थी.महारानी एलिजाबेथ ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि,राष्ट्रमंडल देशों के खिलाडियों मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं कि आप अपने प्रयासों में सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा,आप हमें याद दिलाते हो कि युवा लोग, जिनकी उम्र 25 बरस से कम है, वे राष्ट्रमंडल नागरिकों का आधा हिस्सा हैं. और हम अपनी मान्यताओं को आगे ले जाने और अपने भविष्य की जिम्मेदारी आपके हाथ में सौंपते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें