नयी दिल्ली : दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न के लिये चुने जाने वाले पहले पैरालंपियन बन गए जबकि पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह के नाम की भी अनुशंसा की गई है.
परालम्पिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय झझारिया जस्टिस सी के ठक्कर (रिटायर्ड) की अध्यक्षता वाली चयन समिति की पहली पसंद थे. झझारिया भालाफेंक खिलाड़ी हैं.समिति ने दूसरे विकल्प के रुप में सरदार को चुना है और यह सुझाव दिया है कि दोनों को संयुक्त रुप से भी पुरस्कार दिया जा सकता है.
बीसीसीआइ की गलती की वजह से मिताली राज के हाथ से निकला बड़ा मौका, जानें क्या है माजरा
अंतिम फैसला खेल मंत्रालय लेगा. चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिये भी 17 खिलाडियों के नाम भेजे हैं. इनमें क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा , महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, पैरालंपिक पदक विजेता एम थंगावेलू, वरुण भाटी, गोल्फर एसएसपी चौरसिया और हॉकी स्टार एस वी सुनील शामिल हैं.