34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Shaniwar Ke Upay: शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए हर शनिवार को करें ये उपाय, जानें साढ़ेसाती और ढ़ैय्या से बचाव के टोटके

Shaniwar Ke Upay, Shani Sade Sati, Shani Dhaiya, Upay, Totke, Remedies: पांच राशियों पर वर्तमान में शनि का प्रकोप जारी है. इनमें तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) चल रही है तो दो पर शनि की ढैया (Shani Dhaiya). जिनमें मकर, धनु, कुंभ, मिथुन व तुला शामिल है. आपको बता दें कि शनि की बुरी दृष्टि जिन राशियों पर पड़ती है उनको कई प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ता है. वहीं, जिनपर इनकी अच्छी दृष्टि पड़ती है उनके कोई भी कार्य रुकते नहीं है. जीवन में सुख समृद्धि आती है. ऐसे में आइए जानते हैं शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के उपाय....

Shaniwar Ke Upay, Shani Sade Sati, Shani Dhaiya, Upay, Totke, Remedies: पांच राशियों पर वर्तमान में शनि का प्रकोप जारी है. इनमें तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) चल रही है तो दो पर शनि की ढैया (Shani Dhaiya). जिनमें मकर, धनु, कुंभ, मिथुन व तुला शामिल है. आपको बता दें कि शनि की बुरी दृष्टि जिन राशियों पर पड़ती है उनको कई प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ता है. वहीं, जिनपर इनकी अच्छी दृष्टि पड़ती है उनके कोई भी कार्य रुकते नहीं है. जीवन में सुख समृद्धि आती है. ऐसे में आइए जानते हैं शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के उपाय….

किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती, किनपर शनि की ढैय्या

शनि की साढ़ेसाती मकर, धनु और कुंभ राशि वालों पर चल रही है. जबकि शनि की ढैया मिथुन और तुला राशि वालों पर जारी है. यही कारण है कि इन्हें तरक्की, करियर, फिर से लेकर स्वास्थ्य मामलों में भी हानि व बाधा उत्पन्न हो रही है. किसी भी कार्य में सफलतापूर्वक करने में मेहनत बहुत अधिक करनी पड़ रही है.

शनिवार के उपाय

  • शनि देव को आक के फूल, सरसों तेल के साथ शनिवार को अर्पित करें.

  • शनिवार के दिन तिल और सबूत दाल का दान करें.

  • भगवान हनुमान की पूजा करें, चालीसा का पाठ पढ़ें, जिससे शनिदेव खुश होते हैं.

Also Read: Rashifal, Panchang, 19 June 2021: कल गुरु चलेंगे उल्टी चाल, जानें इस शनिवार के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, देखें अपना राशिफल, पंचांग

  • काली गाय, काले चिड़िया या काले कुत्ते को दाना डालें, शनिदेव की कृपा बरसेगी

  • साबुत उड़द, लोहा, काले कपड़े, तिल के बीज, तेल आदि शनिदेव को अर्पित करें

  • काले घोड़े का नाल या नाव की कील से बनी अंगूठी पहनें शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

  • हर शनिवार पीपल की जड़ में जल अर्पित करें, दीपक प्रज्वल्लित करें और सात बार परिक्रमा करें.

Also Read: Guru Vakri 2021: निर्जला एकादशी व्रत से एक दिन पहले Ganga Dussehra पर देवगुरु बृहस्पति कुंभ में होंगे वक्री, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें