37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

sawan somwar 2020 start date: पवन, खेसारी और अनु दुबे का ये शिव भजन हो रहा वायरल, जानें बोल-बम के ये 5 पॉपुलर भोजपुरी भजन कर रहे ट्रेंड

Sawan Somwar 2020 start date: सावान महीना कब शुरू हो रहा है. सावन सोमवारी कब पड़ रहा है. यह सभी लोग जानना चाह रहे है. इस बार सावन महीना 06 जुलाई दिन सोमवार से प्रारंभ होगा. इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रहा है और इस महीने की समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगा. सावन महीने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. सावन महीने (Sawan Somwar) में भगवान भोले नाथ का भजन का काफी ज्यादा डिमांड रहता है.

Sawan Somwar 2020 start date: सावान महीना कब शुरू हो रहा है. सावन सोमवारी कब पड़ रहा है. यह सभी लोग जानना चाह रहे है. इस बार सावन महीना 06 जुलाई दिन सोमवार से प्रारंभ होगा. इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रहा है और इस महीने की समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगा. सावन महीने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. सावन महीने (Sawan Somwar) में भगवान भोले नाथ का भजन का काफी ज्यादा डिमांड रहता है. इन दिनों भगवान भोले नाथ के कई भजन यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहे हैं. जिनमें भोजपुरी के भजन को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल का भजन इन दिनों यूट्यूब पर अधिक देखा और सुना जा रहा है.

Pawan Singh का सबसे HIT काँवर गीत गउरा हो हँसि द ना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक इस गाने को एक करोड़ 92 लाख से अधिक बार देखा और सुना गया है. इस गाने में पवन सिंह भोले नाथ की वेश- भूषा में दिखाई दे रहे है.

इस समय बाबा कांवर गीत खूब देखा और सुना जा रहा है. वहीं, इन दिनों खेसारी लाल का कांवर गीत जाई केकरा संगे बाबा धाम गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है.

सावन शुरू होने में महज कुछ ही दिन रह गया है. इस समय कांवर गीतों को खूब देखा और सूना जा रहा है. इस समय यूट्यूब पर अनु दुबे की कांवर गीत धमाल मचा रहा है. अनु दुबे का भजन भोले बाबा हो…, बम लहरी.., समेत कई भोजपुरी कांवर भजन है जो इस समय यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है.

अनु दूबे का कांवर भजन इन दिनों खूब देखा और सुना जा रहा है. इस भजन को डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है.

खेसारी लाल का यह बोल-बम का भजन इन दिनों खूब देखा और सुना जा रहा है. इस भजन को डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है. इन दिनों यह भोजपुरी भजन ट्रेंड कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें