Rahu Ketu ka Prabhav 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह को एक पाप ग्रह माना गया है. ऐसा माना जाता है राहु जीवन में अशुभ फल ही देता है. लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. राहु का नाम केतु से जोड़कर लिया जाता है. राहु-केतु एक दूसरे के विपरीत बिंदुओं पर समान गति से गोचर करते हैं. इन दोनों ग्रहों से पितृ दोष और कालसर्प दोष भी बनता है. जिन्हें अशुभ योगों में गिना जाता है.Tula Rashifal 2021: तुला राशि वाले जातक को साल 2021 के इस महीने में मिलेगी नौकरी, यहां जानें अपना वार्षिक राशिफल
News Posted by: Radheshyam Kushwaha