आस्था : प्रतिमा की खरीदारी में जुटे लोग
रांची : वाराणसी व बांग्ला पंचांग के अनुसार शनिवार 24 जनवरी को ही वसंत पंचमी है, जबकि बांग्ला के एक पुराने पंचांग के अनुसार रविवार को पंचमी है. इसके अलावा मिथिला पंचांग के अनुसार भी रविवार को वसंत पंचमी है. आचार्य जयनारायण पांडेय ने कहा कि शनिवार को दिन के 10.20 बजे से पंचमी लग रही है, जो रविवार को प्रात: आठ बज कर दो मिनट तक रहेगी. इसके बाद से षष्ठी तिथि लग जायेगी.
उन्होंने कहा कि इस बार पहले दिन उदया तिथि में पंचमी नहीं मिल रही है, वहीं रविवार को विशुद्ध रूप से पंचमी मिल रही है, लेकिन सारा दिन पंचमी नहीं है. उन्होंने कहा कि शास्त्र में कथन आया है कि चतुर्थी युक्त पंचमी की जगह पंचमी युक्त षष्ठी को प्रधानता देनी चाहिए. इसलिए रविवार को पूजा शास्त्र सम्मत मानी गयी है. हालांकि शनिवार को भी मां की आराधना की जा सकती है. इस दिन 10.20 बजे के बाद से पूजा करनी होगी.