24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (25 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कैरियर-इस सप्ताह कम्प्यूटर,स्पेस तकनीक,सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रनिक मीडिया से जुड़े लोगों के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.उपहार,सम्मान की प्राप्ति होगी.आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी.उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिभा व योग्यता दिखाने का अवसर मिलेंगे.बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25 फरवरी से 2 मार्च 2024): जनवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी.यदि आप नवविवाहित हैं तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा.लाइफ एंजॉय करें.मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंधने का योग है.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.भूमि,भवन,वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है.किसी नये सदस्य के आगमन से परिवार में हर्ष-उल्लास का वातावरण,किसी समारोह,पार्टी आदि में शरीक होंगे. घर के बड़े-बुजुर्गो के प्यार व आशीर्वाद मिलेगा.

शुभ दिन-सोमवार,शनिवार

शुभ रंग-दुधिया,नीला

शुभ तारीख-26,2

जानें मिथुन राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व

यह राशि चंचल प्रकृति वाली होती है, जिनमें उत्सुकता, प्रश्नेच्छा और भ्रमणशीलता का आधिपत्य देखने को मिलता है. मिथुन राशि के व्यक्ति अस्थिर स्वभाव के लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व एवं चरित्र के होते हैं. उन्हें हर दिन नए परिवर्तन, भ्रमण और विविधता प्रिय होती है.मिथुन राशि के जातक बेहद हाजिर जवाब और फ़ुर्तीले होते हैं. इन लोगों की जिज्ञासु प्रवृत्ति और चतुराई इनको सामाजिक समारोहों और किसी भी पार्टी में आकर्षण का केन्द्र बना देती हैं. ये लोग न केवल अच्छे वक्ता होते हैं बल्कि अच्छे श्रोता भी होते हैं.

मिथुन राशि के व्यक्ति राजनीति में चतुर होते हैं. ये दयावान, दृढ़ संकल्पी और धार्मिक रहते हैं. आध्यात्मिक तत्वों की मदद से आत्मोन्नति की ओर ये विशेष ध्यान लगाते हैं. इस राशि के लोग सबके साथ एक समान व्यवहार रखते हैं. ये बेहद ईमानदार, सभ्य, चरित्रवान और सहनशील भी होते हैं. इनका हर काम अच्छे से सोचने-विचार करने के बाद होता है. मिथुन राशि का व्यक्ति अगर एक बार किसी को वचन दे दे या किसी चीज़ की संकल्प ले तो वे उसे निभाते हैं. ये लोग अपने उत्तरदायित्व को अच्छी तरह से निभाना अपना फर्ज मानते हैं.

मिथुन राशि वाले लोगों को झूठ बोलने वालों और झूठी शान दिखने वालों से अकड़ने वालों से नफरत होती है. इनका प्रधान गुण स्वच्छता और व्यवस्था रहता है. ये लोग गंभीर-चिंतन नहीं कर पाते हैं. हर समय हंसते रहना और हर बात को मजाक में लेना इनका प्रमुख लक्षण है.

मिथुन राशि के व्यक्ति चंचल स्वभाव तथा कलात्मक रुचि वाले होते हैं. इस राशि के लोग दोहरा जीवन-यापन करते हैं. जिसकी वजह से दूसरे लोग इन्हें समझ नहीं पाते हैं. मिथुन राशि वाले परिस्थिति के अनुसार अपने व्यवहार को बदलते रहते हैं, इसीलिए इनके सच्चे रूप को पहचान पाना आसान नहीं होता है.

मिथुन राशि में जन्म लिए जातक बहुमुखी होते हैं. काम के विषय में इनका विचार सुलझा हुआ होता है. काम करने के अपने नए तरीकों के चलते ये बहुत ही जल्द किसी भी टीम का हिस्सा बन जाते हैं. इनके बातचीत करने का तरीका और खुला विचार इनकी सबसे बड़ी क्षमता होती है.

इस राशि के जातक में ध्यानाकर्षण का विशिष्ट गुण होता है. ये लोग अक्सर दूसरों को उत्साह और उपदेश देने लगते हैं, जिसकी वजह से उन्हें खुद उपहास का पात्र बनना पड़ता है. इन्हें जिन विषयों की जानकारी नहीं भी होती उनपर भी ये उचित रूप से बोला करते हैं. इस राशि के जातक विश्वास, आदर और प्रसिद्धि पाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें