मेष साप्ताहिक राशिफल
करियर-इस सप्ताह आपको कैरियर में कठिन मेहनत से विशेष सक्सेस मिलेगी.धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना,तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए युवाओं को अच्छा परिणाम व मौका प्राप्त होगा.यदि आप अपनी नेटवर्किग को बढ़ाने की सोच रहें है तो इस सप्ताह बेहद अनुकूल है.प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें.यात्रा सावधानी से करें,वाहन से कष्ट होने की संभावना.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे.प्रेम प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें.प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.कुछ लोगों को नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में उलझने दूर होगी.रिश्तेदारों,मेहमानों का आगमन होगा.आपके मेहनत व प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण काम सम्पन्न होंगे.कई महत्वपूर्ण समाचार मिलेंगे.दाम्पत्य जीवन में अशांति,पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना.स्वास्थ्य सुधरेगा.
शुभ दिन-रविवार,मंगलवार
शुभ रंग-ग्रे,पिंक
शुभ तारीख-10,12
डॉ.एन.के.बेरा
झारखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त