12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Vrishchik Rashifal June 2022: जून माह का वृश्चिक राशिफल, जो लोग नई नौकरी की तैयारी कर रहे है

Monthly Vrishchik Rashifal June 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि जून महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. संजीत कुमार मिश्रा जी ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किया है ..

Monthly Vrishchik Rashifal June 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि जून महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.संजीत कुमार मिश्रा जी ने आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किया है.

पारिवारिक जीवन

इस महीने पारिवारिक मतभेद रहेगी. किसी बात को लेकर कहा -सुनी होगी. अगर समस्या में फसे है तो मित्र या रिश्तेदार से सलाह ले फायदा मिलेगा .माह के मध्य के बाद महौल खुशनुमा होगा .सुख शांति रहेगी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव रहेगा. सम्पति को लेकर पुराना विवाद खत्म होगा .भाई -बहन की समस्या बनी रहेगी .

व्यापार एवं नौकरी

व्यापार के लिए यह माह प्रबल लाभ होगा ,अगर निवेश करने के लिए सोच रहे है.तोआपका फैसला ठीक रहेगा ,जो लोग साझे में कार्य कर रहे है उनको भी लाभ होगा.शत्रु से सावधान रहे, नुकसान पहुंचा सकता है. जो लोग नौकरी कर रहे है .उनको प्रमोशन की संभावना है .आपके काम से सब खुश रहेगे. अधिकारी के साथ संबंध ठीक रहेगा .जो लोग नये नौकरी की तैयारी कर रहे है. उनको सफलता मिलेगी .

शिक्षा और करियर

पढाई करने वाले छात्रो के यह माह उतम रहेगा.मार्गदर्शन ठीक मिलेगा.जिसे सफलता मिलेगी .परिवार में बड़े बुजुर्ग का सलाह लीजिये जो अच्छा रहेगा.उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है उनको असफलता मिल सकता है सफलता नहीं मिलने के कारण बेचैनी रहेगी ,धैर्य से काम करे .

प्रेम जीवन

यह महीना आपके लिए मिला जुला फल देगा .एकांत भाव मन में बना रहेगा. अपने साथी के साथ अन-बन बनी रहेगी .प्रेमी को अपने रिश्ते सुधारने होंगे .एक दुसरे की भावना को समझे .जो लोग अविवाहित है वह परिणय सूत्र में बंध जायेगे. दाम्पत्य जीवन में करवाहट रहेगा ,पुरानी बात को लेकर झगडा होगा .

स्वास्थय जीवन

स्वास्थ इस महीने ठीक नहीं रहेगा पुराने बीमारी से पीड़ित रहेगे. बुखार, सरदर्द,तनाव ,जैसा रोग ज्यादा परेशान करेगा. लम्बी यात्रा नहीं करें ,सेहत पर ध्यान दें. खानपान पे विशेष ध्यान दें. परिवार में अगर किसी सदस्य का स्वास्थ की समस्या दिखाई दे तुरंत इलाज कराये .

शुभ अंक : 7

शुभ रंग : आसमानी

उपाय

प्रत्येक मंगलवार को सुबह में हनुमान चालीसा तथा बजरंग बाण का पाठ करें, तथा लाल चना दान करें.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें