वृश्चिक-यदि आप अभी 11 वीं या 12 वीं कक्षा में है तो पढ़ाई को लेकर तनाव ज्यादा रहेगा और आप अपना ज्यादातर समय पढ़ने में ही लगाएंगे.प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें. विवाद हो सकता है. नकारात्मकता रहेगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें. विवाद को बढ़ावा न दें. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन