सिंह— पुराने मित्र से मुलाकात होगी. अचानक कोई खुशी की खबर प्राप्त होगी. घर—परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा. आराम का अभाव रहेगा. मन में संतुष्टि प्राप्त होगी. वाहन से कष्ट हो सकता है. यात्रा सम्भलकर करें. ससुराल पक्ष से अनबन हो सकती है. संतान के द्वारा लाभ प्राप्त होगा.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— हल्का हरा