सिंह राशि-आज मन में सबके लिए प्यार उमड़ेगा. आज आप अपने काम को कम से कम समय में निपटा कर कुछ जरूरी पुराने कामों को पूरा करेंगे. घर में किसी सरकारी काम को लेकर बातचीत प्रबलता से होगी और आपका मन आज घर में नहीं लगेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन आप को सुकून देगा और आपका प्रिय आपके दिल के बहुत करीब आएगा. सेहत का बेहद ध्यान रखें क्योंकि यह समय किसी रोग का संकेत दे रहा है. सावधानी में ही बचाव है.