मेष राशि-आज किसी खास काम में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा . आप अपने परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे . आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा . आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी . आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होने की संभावना है . आपके अधूरे काम पूरे होंगे . इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है . आप अपने व्यक्तित्व के दम पर कुछ लोगों को अपने फेवर में करने में सफल होंगे . शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं, भाई-बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे .
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा