कर्क राशि-आज आपका जरूरी काम आलस्य के कारण अधूरा रह सकता है . कुछ मामलों में आप कन्फ्यूज भी हो सकते हैं . केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहने वाला है . सफलता पाने के लिए आपको अपनी मेहनत जारी रखनी होगी. बिजनेस में बनता हुआ काम आज रूकने की संभावना है . घर का माहौल आज कुछ अलग-सा रहेगा . सबके साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश करेंगे. इस राशि की महिलाएं किसी क्रिएटिव काम में अपना ध्यान केन्द्रित करेगी . सुबह धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी .
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला