डॉ एनके बेरा
मेष
रोग-शोक-दुःचिंताओं से छुटकारा मिलेगा. जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान मिलेगा. सुख-सुविधा के साधन बनेंगे, आर्थिक लाभ मिलेगा.
वृष
लोकप्रियता का विस्तार, अधूरा कार्य पूरा होगा. धन लाभ होगा. मान-यश-प्रतिष्ठा उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति, विरोधियों पर विजय मिलेगा.
मिथुन
रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी. लाभकारी वातावरण की शुरूआत है. गुप्त विरोधियों का षड़यंत्र
विफल होगा.
कर्क
उद्योग-व्यापार में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति,पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा.
सिंह
इच्छित कार्य में सफलता मिलने की संभावना, सामाजिक आदर-सम्मान एवं कर्मबल की वृद्धि होगी. सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन के साधन बनेंगे.
कन्या
बेरोजगारों को रोजगार संबंधी नई आशाओं का उदय होगा. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी में उल्लास, दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
तुला
घर-गृहस्थी में विविध समस्याओं का समाधान, परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे.
वृिश्चक
नौकरी में स्थानातंरण पदोन्नति की संभावना बन रही है. राजनीतिक सम्पर्क प्रभाव बढ़ेगा, चिन्तित मनोरथ की
सिद्धि होगी.
धनु
आत्मविश्वास की वृद्धि, रुके कामों में प्रगति, सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए कुछ कर दिखाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा.
मकर
साहसिक कार्य में सफलता, पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि, विरोधियों पर विजय, सामाजिक-राजनीतिक सम्पर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा.
कुंभ
लाभकारी प्रयास सफल होगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग, स्वाभिमान और स्वावलम्बन बढ़ेगा. आमदनी में वृद्धि होगी. नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा.
मीन
कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. आपके धैर्य, गम्भीरता एवं सहनशीलता से परिवार में महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा.