II डॉ एनके बेरा II
मेष
आर्थिक एवं व्यापारिक स्थिति सामान्य रूप से प्रगतिशील रहेगी, आजीविका की दिशा में चले आ रहे कुछ प्रयास पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
वृष
इच्छित कार्य में सफलता, सत्ता-संगठन में महत्वपूर्ण स्थिति बनाने में कामयाब होंगे, विशिष्टजनों के सहयोग से सरकारी विवाद से मुक्ति मिलेगी,
मिथुन
सामाजिक क्षेत्र में उन्नति तथा मान-सम्मान की प्राप्ति,सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में उन्नति, बेरोजगारों को जीविकोपार्जन का साधन उपलब्ध होगा.
कर्क
सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों की लोकप्रियता बढ़ेगी और सत्ता-संगठन से लाभ मिलेगा,रुके हुए कार्यो में प्रगति, पारिवारिक सुख-शांति,नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना.
िसंह
सामाजिक-धार्मिक कार्यों की योजना फलीभूत होगी,नौकरी में लापरवाही से परेशानी हो सकता है, शुभ मांगलिक कार्य में मित्रों से सहयोग.
कन्या
नौकरी में उन्नति, कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता, आवश्यक कार्य पूरा होगा. उत्साहित रहेंगे, अपने श्रेष्ठत्व का बोध करा पाने में सफल होंगे.
तुला
नई लाभप्रद योजनाओं में रुचि, व्यापार रोजी,रोजगार में उन्नति, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा, पारिवारिक दायित्व की पूरा होगा.
वृिश्चक
कर्मक्षेत्र में मान-सम्मान,पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि,संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्ति होगी.चिरसंचित अभिलाषा पूरी होगी.
धनु
कुछ जरूरी काम-काज के प्रसंग उत्साहित होंगे.प्रभावशाली लोगों के संपर्क से विशेष लाभ, िवद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास.
मकर
नयी योजनाएं बनेंगी, घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण, धन-द्रव्य का लाभ होगा. पारिवारिक दायित्व पूरे होंगे,पढ़ाई, नौकरी.
कुंभ
विविध कार्यों में परेशानी,विरोधियों स्वजनों से कष्ट होगा, कठिन परश्रिम से लाभ, कोई भी निर्णय सोच विचार कर लें,स्वजन-कुटुंबियों का सहयोग.
मीन
दैनिक समस्याओं का समाधान, विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार, नौकरी में बदलाव होने की संभावना, महत्वाकांक्षा पूरी होगी.