Advertisement
गुप्त शत्रुओं पर इन्हें मिलेगा विजय…..जानें अपने राशिफल के बारे में
II डॉ एनके बेरा II मेष जमीन-जायदाद,स्थिर सम्पत्ति से संबंधित काम बनेंगे. दोस्तों से संबंधों में सुधार में मधुरता आयेगी. इस समय शत्रु हावी हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. वृष भाग्य-कर्म-प्रारब्ध के सहयोग से विवादास्पद मामले दूर होंगे. सरकारी पक्ष का सहयोग-समर्थन मिलेगा. मान-यश-प्रतष्ठिा में वृद्धि होगी. मिथुन साहस-पराक्रम-पुरुषार्थ से आवश्यक कार्य में […]
II डॉ एनके बेरा II
मेष
जमीन-जायदाद,स्थिर सम्पत्ति से संबंधित काम बनेंगे. दोस्तों से संबंधों में सुधार में मधुरता आयेगी. इस समय शत्रु हावी हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
वृष
भाग्य-कर्म-प्रारब्ध के सहयोग से विवादास्पद मामले दूर होंगे. सरकारी पक्ष का सहयोग-समर्थन मिलेगा. मान-यश-प्रतष्ठिा में वृद्धि होगी.
मिथुन
साहस-पराक्रम-पुरुषार्थ से आवश्यक कार्य में सफलता मिलेगी. रोजगार में सफलता. संतोषजनक धनलाभ होगा. समाज में मान-यश-प्रतष्ठिा में वृद्धि होगी.
कर्क
राजनीति के क्षेत्र में ऊंचाई को छुयेंगे.शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बच्चों की तरफ से खुशखबरी प्राप्त होगी. घर और बाहर आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
िसंह
गुप्त शत्रुओं पर विजय मिलेगा. आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा. आर्थिक लाभ. घर में खुशी का वातावरण.व्यावहारिक कुशलता एवं बौद्धिक चतुरता से अनेक समस्याओं का समाधान निकलेगा.
कन्या
चिर-परिचित लोगों से मुलाकात होगी. अनायास धन व कार्य की प्राप्ति होगी. अपनी सूझबूझ से सारे कार्य बना लेंगे. रोजी-रोजगार की स्थिति मजबूत होगी.
तुला
नौकरी में नया पद-अधिकार मिलने की संभावना. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता. महिला वर्ग के सम्पर्क से लाभ होगा. छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा.
वृिश्चक
रोजी-रोजगार के क्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मान-यश-प्रतष्ठिा में वृद्धि होगी. किसी धार्मिक समारोह या मांगलिक शुभ कार्य में व्यस्त रहेंगे.
धनु
सफलता आपके दरवाजे पर दस्तक देगी. सरकारी कार्य में प्रगति होगी. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति. धनलाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
मकर
मन उच्चाभिलाषी रहेगा. रोजगार संबंधी समस्याएं हल होंगी. किसी नया कार्य की योजना सफल होगी. व्यापार में अपेक्षित सफलता मिलेगी.
कुंभ
आपको कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है. घर में कोई शुभ कार्य सम्पन्न कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संतान पक्ष से सुखद अनुभूति होगी.
मीन
आजीविका में परिवर्तन होने की संभावना. दूर की यात्रा के योग बन सकते हैं. परिवार में नये मेहमान का आगमन होगा. दैनिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement