II डॉ एनके बेरा II
मेष
आवश्यक कार्य में सफलता. स्वजन-मित्राें की सहयाेग से जमीन-जायदाद संबंधी विवादाें का समाधान मिलेगा. सुख-सुिवधा के साधन बनेंगे.
वृष
कर्मक्षेत्र में संताेषजनक वातावरण. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. लाेकप्रियता का विस्तार. अधूरा कार्य पूरा हाेगा. शत्रुओं पर िवजय होगी.
मिथुन
राेजगार-व्यापार के क्षेत्र में लाभकारी वातावरण की शुरुआत हाेगी. नये काम में लाभ मिलेगा. गुप्त िवराेधियाें का षड्यंत्र िवफल हाेगा.
कर्क
विपरीत परिस्थिति में सुधार. सद्भावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त हाेंगे. उद्याेग-व्यापार में सफलता. गृहाेपयाेगी वस्तुओं का संचय करेंगे. सब मंगल होगा.
िसंह
आदर-सम्मान एवं कर्मबल की वृद्धि हाेगी. बिगड़ा काम बनेगा. संतान संबंधी समस्याओं का समाधान करना आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
कन्या
परीक्षा-प्रतियाेिगता में आपके प्रयासाें के अनुरूप सफलता मिलेगी. नयी आशाओं का उदय हाेगा. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे हाेंगे.
तुला
आत्मविश्वास से जिम्मेदारी पूरा कर सकते हैं. परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल हाेंगे.
वृिश्चक
मनाेरथ की सिद्धि हाेगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन. आर्थिक लाभ. मित्र-कुटुंबियाें का सहयाेग मिलेगा. शुभ समाचार की प्राप्ति हाेगी.
धनु
बाैद्धिक प्रयासाें में सफलता मिलेगी. रुके कामाें में प्रगति. सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियाें के लिए कुछ कर दिखाने का अवसर मिलेगा.
मकर
साहसिक कार्य में सफलता. पारिवारिक सुख-साधनाें में वृद्धि. विराेधियाें पर िवजय. सामाजिक-राजनीतिक संपर्क-प्रभाव का लाभ मिलेगा.
कुंभ
घर-गृहस्थी का अच्छा सुख मिलेगा. स्वजन-मित्राें का सहयाेग. कर्मक्षेत्र में संताेषजनक प्रगति. स्वािभमान और स्वावलंबन बढ़ेगा.
मीन
राेजी-राेजगार के क्षेत्र में िचंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.