डॉ एनके बेरा
मेष
धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा. जमीन-जायदाद संबंधी विवादों का समाधान होगा.
वृष
लोकप्रियता का विस्तार, धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा-उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. आर्थिक प्रयोजन सिद्ध होंगे.
मिथुन
व्यापार-व्यवसाय में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी. पारिवारिक वातावरण सुखमय होगा.
कर्क
व्यवसाय में आशातीत लाभ, सपरिवार भ्रमण मनोरंजन के साधन बनेंगे. वाहन सुख. नयी आशाओं का उदय होगा.सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
िसंह
परिश्रम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे. चिंतित मनोरथ की सिद्ध होगी.
कन्या
परीक्षा-प्रतियोगिता में आपके प्रयासों के अनुरूप सफलता मिलेगी. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी में उल्लास.
तुला
आत्मवश्विास में वृद्धि, पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि, विरोधियों पर विजय, बकाये रकम की प्राप्ति होगी. स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा.
वृिश्चक
नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा, घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. मनोकामनाएं पूरी होगी. अपने काम के प्रति ही समर्पित रहें.
धनु
देश-देशांतर गमन का सुअवसर आ सकता है. अतीत की कुछ बातें भविष्य के लिए मन को चिंतित बना सकती है जिससे मन दुखी रहेगा.
मकर
वांछित प्रयत्नों में कामयाबी मिल सकती है. पत्नी व बच्चों से मधुर संबंध बनेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय अनुकूल है. व्याधि से छुटकारा मिलेगा.
कुंभ
कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें अन्यथा बदनामी व झूठा इल्जाम भी लग सकता है. जीवन साथी के मध्य कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं.
मीन
रोजी-रोजगार के क्षेत्र में चिंतनीय वातावरण से मुक्ति मिलेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.