22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़े अपना राशिफल

डॉ एनके बेरा मेष साेचने, समझने व निर्णय लेने की शक्ति कुछ कमजाेर हाेगी. नाैकरी-व्यापार में अवराेध. परिश्रम से आवश्यक कार्य में सफलता. संतान सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. वृष शत्रु पर आपकी विजय हाेगी. धर्म, अध्यात्म, दर्शन एवं परविद्याओं में आपकी रुचि जाग्रत हाेगी. उच्चवर्गीय जनसंपर्क प्राप्त हाेगा. कार्यक्षेत्र सामान्य बना रहेगा. प्राॅपर्टी […]

डॉ एनके बेरा

मेष

साेचने, समझने व निर्णय लेने की शक्ति कुछ कमजाेर हाेगी. नाैकरी-व्यापार में अवराेध. परिश्रम से आवश्यक कार्य में सफलता. संतान सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.

वृष

शत्रु पर आपकी विजय हाेगी. धर्म, अध्यात्म, दर्शन एवं परविद्याओं में आपकी रुचि जाग्रत हाेगी. उच्चवर्गीय जनसंपर्क प्राप्त हाेगा. कार्यक्षेत्र सामान्य बना रहेगा. प्राॅपर्टी खरीदने के संयाेग बनेंगे.

मिथुन

सप्रयत्न विकास पथ की प्राप्ति. कर्मक्षेत्र में संताेषजनक वातावरण. नाैकरीवाले तरक्की कर सकते हैं. पद-पाेजीशन सुरिक्षत रहेंगे. व्यापार में सफलता. बकाये रकम की प्राप्ति हाेगी.

कर्क

साहसस-पराक्रम-पुरुषार्थ से महत्वकांक्षा पूरी हाेगी. नाैकरी में बदलाव हाेने का संयाेग बन सकता है. शारीरिक राेग और मानसिक शाेक का शमन हाेगा. सहाेदर भाई-बहन से लाभ.

िसंह

कठिन समस्या का समाधान मिलेगा. लक्ष्य साधन में अग्रसर रहेंगे. राेजी-राेजगार में सफलता, स्वजन-मित्राें के सहयाेग से रुका हुआ काम पूरा हाेगा. शुभ समाचाराें की प्राप्ति हाेगी.

कन्या

किसी अच्छे व शुभ कार्य का संपादन हाेगा. वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त हाेगा. नये लाेगाें से संपर्क. नयी व्यापारिक याेजना बनेगी. महत्वपूर्ण कार्य पूरे हाेंगे. आर्थिक लाभ. घर-गृहस्थी में सुख.

तुला

परिवार में संतान के विवाहादि शुभ मांगलिक कार्य संपन्न हाेंगे. स्वजन-मित्राें का सहयाेग. नाैकरी में तरक्की की संभावनाएं. पड़ाेसियाें से वाद-विवाद होगा.

वृिश्चक

अकर्मण्यता दूर हाेगी. दैिनक आय में वृद्धि. जमीन-जायदाद संबंधी काम बनेगा. संतान पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति हाेगी. घर में उल्लास पूर्ण वातावरण रहेगा.

धनु

शिक्षा संबंधी कार्य सफल हाेंगे. जीविकापार्जन के लिए उत्तम साधन बनेंगे. महत्वपूर्ण समाचाराें की प्राप्ति हाेगी. विराेधियाें पर िवजय. िनयमित आमदनी से मन प्रसन्न रहेगा.

मकर

परिस्थितियाें में सुधार. राेजी-राेजगार में सफलता. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हाेगा. राेग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा का. सांसारिक भाेगाें में रुिच. परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनेगा.

कुंभ

संतान पक्ष से उलझन, मित्राें से मार्मिक पीड़ा, परिश्रम प्रयत्न से आवश्यक काम पूरा हाेगा. नयी जाॅब मिलने की संभावना. काराेबार में आमदनी खर्च दाेनाें की स्थिति सामान्य रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें