Advertisement
सावधान हो जाए ये राशि वालें, 18 साल बाद 17 अगस्त को राहु-केतु बदलेगा अपनी चाल… जानें किन्हें होगा नुकसान
राहु-केतु की 18 साल बाद 17 अगस्त को बदलेगी चाल, राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाओं पर खतरा, 18 साल में एक चक्र पूरा करने के बाद फिर से नयी राशियों में प्रवेश करेंगे. राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाओं पर खतरा ग्रहों की चाल का राशियों में बड़ा फर्क पड़ता है. 17 अगस्त को ग्रहों में […]
राहु-केतु की 18 साल बाद 17 अगस्त को बदलेगी चाल, राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाओं पर खतरा, 18 साल में एक चक्र पूरा करने के बाद फिर से नयी राशियों में प्रवेश करेंगे.
राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाओं पर खतरा
ग्रहों की चाल का राशियों में बड़ा फर्क पड़ता है. 17 अगस्त को ग्रहों में एक बड़ा परिवर्तन होने होने जा रहा है जिसका असर जीवन, समाज पर भी पड़ेगा.
इस दिन राहु-केतु राशि में परिवर्तन करेंगे. दोनों ग्रह 12 राशियों का 18 साल में एक चक्र पूरा करने के बाद फिर से नयी राशियों में प्रवेश करेंगे. मौजूदा समय में राहु सिंह राशि में प्रवास कर रहा है. अब यह कर्क राशि में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही कुंभ राशि से केतु मकर राशि में प्रवेश करेगा. ग्रहों का यह फेरबदल 17 अगस्त की सुबह 5:53 बजे होगा.
पं अमित तिवारी की मानें, तो राहु-केतु के राशि परिवर्तन से आर्थिक, राजनीतिक, भौगोलिक परिदृश्य में हलचल देखने को मिलेगी. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाएं आने की ज्यादा संभावनाएं हैं. यह दोनों ग्रह एक-एक राशि में डेढ़ साल तक रहेंगे. राहु-केतु के परिवर्तन से छह राशियों को लाभ और छह को नुकसान पहुंच सकता है.
छह राशियों को लाभ और छह को होगा नुकसान
इन राशियों पर पड़ेगा असर
राशि नाम फलादेश
मेष- समस्याओं से निजात व खुशहाली रहेगी.
वृष-व्यापार में नुकसान की आशंका बनी रहेगी, चिंता से उलझन बढ़ेगी.
मिथुन- सामाजिक स्तर गिरेगा, अपराध बोध होगा.
कर्क-शारीरिक कष्ट व दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी.
सिंह-परिवार में सुख-शांति आयेगी, जटिल समस्याओं का होगा निदान.
कन्या-मानसिक पीड़ा, शारीरिक कष्ट सतायेगा.
तुला-आर्थिक परेशानी और पारिवारिक दिक्कतों का करना पड़ेगा सामना.
वृश्चिक-कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा, होगा आर्थिक लाभ.
धनु-मानसिक उत्पीड़न, व्यापार में धनहानि की आशंका बनेगी.
मकर-शारीरिक चोट, शत्रुओं से भय के साथ वाहन दुर्घटना की आशंका.
कुंभ-सामाजिक यश-कीर्ति में बढ़ोतरी, आर्थिक लाभ.
मीन-सम्मान और वैभव के साथ आर्थिक लाभ मिलेगा.
आतंकवाद, उग्रवाद का बढ़ेगा खतरा
राहु-केतु का राशियों में परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ विजय ओझा की मानें, तो 17 अगस्त की सुबह यह परिवर्तन होगा. प्रमुख परिवर्तन जो होगा वह राहु कर्क राशि में प्रवेश करेगा, जबकि पहले से ही इसी राशि में मंगल का प्रवास है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है.
ऐसे में मंगल में अग्नि तत्व, राहु में वायु तत्व और चंद्रमा में जल तत्व हैं. तीनों के एक ही स्थान पर होने से प्राकृतिक आपदाओं की आशंका प्रबल रहेगी. सत्ताधारी दल का विरोध बढ़ेगा. देश की जटिल समस्याओं का निस्तारण भी संभव है, लेकिन आतंकवाद, उग्रवाद भी चरम सीमा पर रहेगा. सभी का अंत सुखद होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement