16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद इलियास कश्मीरी का वीडियो वायरल होने के बाद मुंह छिपाता फिर रहा है पाकिस्तान

Masood Ilyas Kashmiri : जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद इलियास कश्मीरी का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान को मुंह छिपाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने यह रोना रोता रहता था कि भारत जबरन उसपर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाता है. अब जबकि जैश के कमांडर मसूद ने सीना ठोक कर यह कहा है कि मसूद अजहर ने पाकिस्तान स्थित जैश के मुख्यालय से भारत के खिलाफ साजिश की और ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया, तो पाकिस्तान की हालत खराब है.

Masood Ilyas Kashmiri : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार (मध्यप्रदेश) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जैश ए मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटा दिया. हमने ऑपरेशन सिंदूर किया और आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया. हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और इस बात की पुष्टि खुद आतंकवादियों के कमांडर कर रहे हैं.

जैश ए मोहम्मद के सरगना ने माना मसूद अजहर ने भारत के खिलाफ साजिश रची

मसूद इलियास कश्मीरी का जो वीडियो वायरल है उसमें वह यह कहता दिख रहा है कि मसूद अजहर ने अपनी कारगुजारियों से भारत को अशांत किया है. इलियास कश्मीरी यह कहता है कि मसूद अजहर ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित अपने अड्डे से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों को अंजाम दिया. इलियास कश्मीरी यह भी कहता है कि मसूद अजहर ने दिल्ली और मुंबई में हुए हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में सीधे तौर पर शामिल था.

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार वालों के टुकड़े हुए

जैश ए मोहम्मद का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी जेहादियों को संबोधित करते हुए यह कहता है कि 7 मई को भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार वालों की मौत हो गई है. वह चीख-चीख कर यह कहता है कि मसूद अजहर के छोटे बच्चों की मौत हो गई, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

पाकिस्तान के लिए नया सिरदर्द है इलियास का बयान

पाकिस्तान हमेशा यह दावा करता है कि उसका आतंकवादियों से और उनके ठिकानों से कोई लेना-देना नहीं है. भारत उसपर आतंकियों को बढ़ावा देने का झूठा आरोप लगता है. अब जब जैश ए मोहम्मद का सरगना इस बात को स्वीकार कर रहा है कि मसूद अजहर ने भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को पाकिस्तान की धरती से अंजाम दिया. साथ ही इलियास ने यह भी स्वीकारा है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में जैश के बहावलपुर मुख्यालय और जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह को भारी नुकसान हुआ

कौन है मसूद इलियास कश्मीरी

मसूद इलियास कश्मीरी जैश का कमांडर है. वह भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों में शामिल रहा है. उसका जन्म पीओके में 1964 में हुआ है. वह पहाड़ी पंजाबी मूल का है. उसने इस्लामाबाद से काॅलेज की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वह जेहादियों के गुट में शामिल हो गया. उसने सोवियत संघ के खिलाफ अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ी.

ये भी पढ़ें : Mughal Harem Stories : बेहतरीन भुने मांस, शराब और नौकाविहार के साथ बादशाह मनाते थे जन्मदिन का उत्सव

भारत के किस क्षेत्र पर नेपाल करता है अपना दावा?  क्या सुशीला कार्की के शासन में दोनों देशों के बीच मिटेंगी सारी दूरियां

Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel