10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Father’s Day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट

Father's Day Gadgets Gift Ideas - अगर अब तक आप यह तय नहीं कर पाये हैं कि पापा को क्या गिफ्ट दें, तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में, जिनमें से आपको डैड के लिए सही गिफ्ट चुनने में सहूलियत होगी.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 9

Father’s Day Gadgets Gift Ideas : जून महीने के तीसरे रविवार को हम फादर्स डे मनाते हैं. यह अपने पिता को खास उपहार देने का बेहतरीन मौका है. अगर अब तक आप यह तय नहीं कर पाये हैं कि पापा को क्या गिफ्ट दें, तो चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में, जिनमें से आपको डैड के लिए सही गिफ्ट चुनने में सहूलियत होगी.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 10

Father’s Day Gift Ideas – Fitness Band

फादर्स डे पर पापा को फिटनेस के लिए मोटिवेट करें और इस बार उन्हें गिफ्ट में एक फिटनेस बैंड दें. इससे हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और दूसरी जरूरी चीजें ट्रैक की जा सकती हैं. यह डिवाइस उनकी हर एक्टिविटी का ध्यान रखेगी और उन्हें कुछ कदम और चलने के लिए प्रेरत करेगी.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 11

Father’s Day Gift Ideas – Radio

गाने किसे पसंद नहीं होते! जमाना भले ही बदल गया हो, लेकिन आज भी जब कहीं पुराने गाने चलते होंगे, तो आपने पिता को उसके बोल में रमते हुए जरूर देखा होगा. पिता की पसंद के अनुसार आप उन्‍हें रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट उन्‍हें बहुत पसंद आयेगा.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 12

Father’s Day Gift Ideas – Smartphone

पापा के पास अगर पहले से फीचर फोन है या उनका स्मार्टफोन पुराना हो रहा है, तो उन्हें एक बढ़िया-सा स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. फोन कौन सा हो, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बजट कितना है और आपके डैड कितने टेक फ्रेंडली हैं.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 13

Father’s Day Gift Ideas – Power Bank

पापा के स्मार्टफोन या गैजेट की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो उन्हें पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं. इससे वह बैटरी खत्म होने की चिंता किये बगैर अपना गैजेट इस्तेमाल कर पाएंगे. बाजार में 10000mAh से लेकर 30000mAh बैटरी सक्षम कैपेसिटी वाले पावरबैंक की बड़ी रेंज उपलब्ध है.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 14

Father’s Day Gift Ideas – Tracking Key Chain

पिताजी अगर सामान रखकर भूल जाते हैं, तो उन्हें ट्रैकिंग की-चेन गिफ्ट कर सकते हैं. इसे मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी ऐसे सामान के अंदर रख सकते हैं, जिसके खोने का डर रहता है. इस डिवाइस से मोबाइल पर उसकी लोकेशन देख लेंगे. इसे कार और बाइक में इस्तेमाल कर पार्किंग में खड़ी गाड़ी आसानी से ढूंढ़ सकते हैं.

Undefined
Father's day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट 15

Father’s Day Gift Ideas – Massage Pillow

दिनभर के काम से आपके पिता का शरीर थक तो जरूर जाता होगा. उन्हें शरीर में दर्द महसूस होता होगा, लेकिन वह किसी को जताते नहीं. ऐसे में उनके आराम के लिए आप उन्हें मसाज पिलो दे सकते हैं. यह उनके लिए काफी उपयोगी रहेगा.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel