25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Patna: ‘जरा फोटो लीजिए तो सबका…अरे इधर आओ,’ पहचान छुपाकर तेजस्वी यादव आधी रात क्यों पहुंचे PMCH? जानें

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव अचानक आधी रात को पटना के पीएमसीएच अस्पताल पहुंच गये. तेजस्वी यादव को कोई नहीं पहचान सका. बाद में हकीकत सामने आयी तो हड़कंप मच गया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक देर रात को पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंच गये. तेजस्वी यादव जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें अधिकतर लोगों ने पहचान भी नहीं पाया. बिना किसी को भनक लगने दिये तेजस्वी यादव जब पीएमसीएच पहुंचे तो वहां की व्यवस्था देखकर गुस्सा गये. उपमुख्यमंत्री के आने की भनक लगते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान लेने के बाद अचानक पहुंचे PMCH

तेजस्वी यादव महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री बनाये गये हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की कमान भी उनके पास ही है. पद संभालते ही तेजस्वी यादव सक्रिय हो गये हैं. एकतरफ जहां वो तमाम विभागों की ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर अस्पताल की हालत का जायजा लेने तेजस्वी यादव अब खुद हॉस्पीटल पहुंचे. औचक निरीक्षण के लिए उन्होंने पटना का पीएमसीएच अस्पताल चुना.

आधी रात पीएमसीएच पहुंचे तेजस्वी

करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कई वार्डों का निरीक्षण किया. उन्हें देखते ही मरीजों व मरीज के परिजनों ने शिकायत करनी शुरू कर दी. अस्पताल में गंदगी और दवाई नहीं मिलने की शिकायत भी लोगों ने की. इस बीच मरीजों का हुजूम खड़ा देखकर तेजस्वी यादव गुस्सा गये. उन्होंने भीड़ की तस्वीर लेने का निर्देश दिया.

Also Read: मास्क और टोपी लगाकर आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्‍वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक
अंदर कमरे में बैठे स्वास्थ्यकर्मी को बाहर बुलाया

इस दौरान तेजस्वी यादव ने अंदर कमरे में बैठे स्वास्थ्यकर्मी को बाहर बुलाया. पहले तो स्वास्थ्यकर्मी कुछ समझ ही नहीं सके. जिसके बाद खुद तेजस्वी यादव ने पुकारा- अरे इधर आओ. अंदर बैठे स्वास्थ्यकर्मी फौरन बाहर आए. तेजस्वी यादव ने कहा कि तुमलोगों का स्टाइफन बढ़ाए न, इधर आओ. स्वास्थ्यकर्मी बाहर आए तो तेजस्वी यादव ने पूछा कि ये सीसीटीवी कौन देखता है.

मरीजों ने की शिकायत

तेजस्वी यादव के सामने एक महिला ने कहा कि सर हमें मास्क लगाने कहा जाता है. लेकिन आप गंदगी देखें. जब इतना गंदा यहां है तो मास्क क्यों लगाएं. वहीं मरीजों ने कहा कि दवा बाहर से ही लेने कहा जाता है. आखिर अस्पताल में फिर क्यों आएं. तेजस्वी यादव ने महिला व अन्य लोगों की शिकायतों को ध्यान से सुना.

अचानक अस्पताल आने की वजह बताया

तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्यकर्मियों को ये भी बताया कि वो आखिर अचानक आधी रात को अस्पताल क्यों पहुंचे हैं. तेजस्वी ने बताया कि वो तमाम मेडिकल अस्पतालों के प्रिंसिपल और सभी जिलों के सीएस की बैठक बुलाए हुए हैं. उससे पहले वो इसलिए खुद अस्पताल की हालत देखने आ गये हैं ताकि उचित निर्देश दिया जा सके. लापरवाही देखकर तेजस्वी यादव ने कार्रवाई करने की बात कही.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें