27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू ने दारोगा समेत तीन और लोगों की ली जान, पटना में संक्रमित की मौत के बाद मचा बवाल

dengue in bihar 24 घंटे के अंदर पटना जिला में जांच में 228 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 4781 हो गया है.

बिहार में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू की चपेट में आने से गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाने में पदस्थापित एएसआइ भी शामिल है. एएसआइ वैशाली जिले के रहनेवाले थे. वहीं, पटना के दानापुर दियारा के नया पानापुर नवदियरी निवासी जलांधर राय के 23 वर्षीय पुत्र गोलू की भी डेंगू से मौत हो गई. इधर, अररिया फारबिसगंज थाने में तैनात एएसआइ चिरंजीव पांडे ने इलाज के के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा निवासी राजदनेता महेंद्र राय (43) की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो गयी. इधर, राजधानी पटना में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू के 200 से अधिक नये मरीज मिले.

24 घंटे के अंदर पटना जिला में जांच में 228 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 4781 हो गया है. एक दिन पूर्व जिले में 244 डेंगू मरीज मिले थे. गुरुवार को जो मरीज मिले, उनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 106, बांकीपुर में 36, कंकड़बाग में 13, नूतन राजधानी अंचल में 25, अजीमाबाद में 21, पटना सिटी में दो, फुलवारीशरीफ और दानापुर में छह-छह डेंगू मरीज पाये गये. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 108 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 25 मरीज आइसीयू में हैं, जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.

Also Read: पटना में गांधी मैदान से आकाशवाणी तक अगले महीने से शुरू होगी अंडरग्राउंड मेट्रो की खुदाई
डेंगू से मौत के बाद प्राइवेट नर्सिंग होम परिसर में हंगामा

पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के बडी मछुआ टोली स्थित एक निजी नर्सिग होम में गुरूवार को देर शाम डेंगू मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिग होम में जमकर हंगामा और तोडफोड किया. मामले सूचना मिलने पर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने जब आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित परिजनों ने उनपर भी हमला कर दिया. सिपाही राकेश कुमार सिंह व होम गार्ड शैलेश कुमार को पिटाई कर जख्मी कर दिया है. उसके बाद पुलिस बल पहुंचकर हंगामे कर लोगों को बल पूर्वक वहां से भगाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में नर्सिग होम के डा जीएम मिश्रा ने स्थानीय थाना में मृतक के परिजनों पर हंगामा व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें