27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया पंचायत की ओर

हमारे देश की मीडिया खास कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जिनमें कई राष्ट्रीय न्यूज चैनल हैं, वे इन दिनों देश के ग्रामीण इलाकों के पंचायत स्तर तक के हर छोटे-बड़े समाचारों को प्रमुखता से दिखा रहे हैं. इससे एक ओर जहां पंचायत के विकास में तेजी आ रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण तथा पंचायत स्तर पर […]

हमारे देश की मीडिया खास कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जिनमें कई राष्ट्रीय न्यूज चैनल हैं, वे इन दिनों देश के ग्रामीण इलाकों के पंचायत स्तर तक के हर छोटे-बड़े समाचारों को प्रमुखता से दिखा रहे हैं. इससे एक ओर जहां पंचायत के विकास में तेजी आ रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण तथा पंचायत स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम भी लग रहा है.
पहले यदा-कदा ही (दूरदर्शन को छोड़कर) कोई भी राष्ट्रीय स्तर के न्यूज चैनल ग्रामीण परिवेश या पंचायत स्तर के इलाकों को कवर करते थे, इन दिनों बड़े-बड़े न्यूज चैनल बकायदा एक टाइमिंग स्लॉट पर केवल पंचायत व ग्रामीण इलाकों की खबर को प्रमुखता से दिखा रहे हैं. इनमें सड़क, पानी, बिजली सहित ग्रामीण इलाकों की अन्य समास्याओं से लोगों को रोजाना अवगत करा रहे हैं. यह भारत जैसे गांवों के देश के लिए अच्छा संकेत है.
जब से हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी विकास योजनाओं की शुरुआत सबसे पिछड़े व ग्रामीण स्तर के इलाकों से करने लगे हैं, देश की जनता का ध्यान गांवों की ओर बढ़ा है.
कृष्णा प्रसाद, मिहिजाम, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें