हम आये दिन वाहनों से होनेवाली दुर्घटनाओं के बारे में सुनते हैं. आज के जमाने में वाहन हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं, लेकिन इनके साथ जरा-सी भी लापरवाही से जान पर आफत आ सकती है. कभी चालक की लापरवाही, तो कभी खराब सड़कें दुर्घटना की वजह बनती है.
अत: चालक को अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए सावधानीपूर्वक गंतव्य पर पहुंचना चाहिए़ कहते भी हैं कि दुर्घटना से देर भली़ अत: गाड़ी थोड़ी धीमी ही चलायें. यातायात नियमों का पालन करें. जीवन अनमोल है, अत: यातायात नियमों का सम्मान कर इसकी रक्षा करें.
गायत्री सिंह, नामकुम