दिल्ली पहले दस जनपथ थी, अब दिल्ली है गाजियाबाद. नये माननीय को, जनता कैसे दे धन्यवाद. दिल्ली-प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2013 के त्रिशंकु परिणाम के बावजूद अल्पमत ‘आम आदमी पार्टी’ कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कौशांबी में निवास करते हैं! वैसे वह दिल्ली के एनसीआर का क्षेत्र घोषित है, फिर भी दिल्ली का चुनाव क्षेत्र नहीं है.
दिल्ली के ‘आम आदमी’ का मुख्यमंत्री पहले दस जनपथ में निहित था क्योंकि मुख्यमंत्री के कार्यो का लेखा-जोखा तो सोनिया जी के निवास से होता था क्योंकि वह कांग्रेस प्रमुख हैं, लेकिन अब यह दूसरे राज्य से संचालित होगा. ठीक ही तो है, जनता को सुशासन और सुव्यवस्था का दिन देखना है, जहां भी रहे, जनता को सुशासन और सुव्यवस्था का प्रकाश देता रहे.
शशि ठाकुर, ई-मेल से