21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल डिब्बे और फेरे बढ़ाएं

​रेलवे के विकास व सुधार ​से देश अच्छी प्रगति कर सकता है. रेल बजट इसी माह आनेवाला है. लेकिन, सरकार ने ​​जनता से ​रेलवे में सुधार ​हेतु ​सुझाव ​ही नहीं ​लिया है. प्रतिदिन जान ​खतरे में डाल कर यात्री सफर करने को ​मजबूर हैं. वैसे तो ​दिल्ली व एनसीआर ​जैसे क्षेत्रों में तो बाहरी और […]

​रेलवे के विकास व सुधार ​से देश अच्छी प्रगति कर सकता है. रेल बजट इसी माह आनेवाला है. लेकिन, सरकार ने ​​जनता से ​रेलवे में सुधार ​हेतु ​सुझाव ​ही नहीं ​लिया है. प्रतिदिन जान ​खतरे में डाल कर यात्री सफर करने को ​मजबूर हैं. वैसे तो ​दिल्ली व एनसीआर ​जैसे क्षेत्रों में तो बाहरी और अंदर की रिंग रेल भी बहुत जरूरी है. इससे डीजल पेट्रोल वाहनों का बोझ कम ​होगा.
इससे प्रदूषण का स्तर घटेगा और ​​आय भी बढ़ेगी.​ इसके अलावा यात्रियों के ​लिए प्रत्येक ​रेलगाड़ी में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ फल, सब्जियों और अन्य सामान के लिए ​​अलग से डिब्बे जोड़ने ​की जरूरत है. साथ ही ट्रेनों के फेरों बढ़ाने की भी जरूरत है. ​​स्टेशनों, टिकट काउंटरों ​और अंडरब्रिजों ​की संख्या बढ़ाये जाने की भी जरूरत है. आशा है सरकार इस बार रेल बजट में इन मुद्दों पर बल देकर जनता को राहत देगी.
-वेद प्रकाश, नरेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें