30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में भी मिलने लगे नकली नोट

आज कल नकली नोट का धंधा चमक पड़ा है. इसका गिरोह पूरे बाजार में सक्रिय है. आम जनता से लेकर देशभर के लगभग हर बैंक में नकली नोट के गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है. पूरे देश में यह जाल की तरह फैल चुका है. सरकार ने असली नोट पहचानने के लिए दिशा-निर्देश भी […]

आज कल नकली नोट का धंधा चमक पड़ा है. इसका गिरोह पूरे बाजार में सक्रिय है. आम जनता से लेकर देशभर के लगभग हर बैंक में नकली नोट के गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है. पूरे देश में यह जाल की तरह फैल चुका है.

सरकार ने असली नोट पहचानने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. सही पहचान का तरीका भी बारीकी से बताया है. पर बात यह है कि क्या सभी बैंककर्मियों को पता है इसके बारे में. जवाब है नहीं. कई बार देखा गया है कि बैंक से और एटीएम से नकली नोट निकलते हैं और वही नोट बैंक में वापस भी नहीं लिया जाता है. बैंक हमारे लिए बहुत भरोसेवाले होते हैं, फिर भी अगर वहीं से नकली नोट दिये जाने लगे तो आप क्या कहेंगे! जरूरत है इस बारे में प्रशासनिक कठोरता की और साथ ही बैंकवालों को भी नोट पहचानने की सही तकनीक की जानकारी भी दी जाए.

पालुराम हेंब्रम, सलगाझारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें