28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की समय पर समीक्षा जरूरी

नयी सरकार जब भी आती है, अपने साथ कई नयी योजनाएं लाती हैं. कई बार तो पुरानी योजनाओं काे ही नया नाम दे दिया जाता है. लेकिन, क्या वे योजनाएं धरातल पर उतरती हैं? क्या इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच पाता है? अक्सर यह देखा जाता है कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक […]

नयी सरकार जब भी आती है, अपने साथ कई नयी योजनाएं लाती हैं. कई बार तो पुरानी योजनाओं काे ही नया नाम दे दिया जाता है. लेकिन, क्या वे योजनाएं धरातल पर उतरती हैं?
क्या इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच पाता है? अक्सर यह देखा जाता है कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच ही नहीं पाता और इसका फायदा ऐसे लोग उठाते हैं, जिन्हें इनकी जरूरत नहीं होती है. संदर्भवश आज जब इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, मुद्रा योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड आदि का लाभ उठाने के लिए जब जरूरतमंद सरकारी दफ्तर पहुंचते हैं, तो उन्हें कई बार चक्कर काटना पड़ता है.
कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो उनसे सही व्यवहार भी नहीं होता. इससे योजनाओं का लाभ अक्सर गलत व्यक्ति तक पहुंचता है. सरकार को अपनी योजनाअों को सही व्यक्ति तक पहुंचाने व धरातल पर लाने के लिए इसकी कठोर समीक्षा करनी चाहिए. तभी सीधा लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा.
– सुमंत चौधरी, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें