हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत में देशभक्ति की बयार चल रही है. देश बदल रहा है. ईमानदार सरकार सत्ता में आयी है, देश भी ईमानदार हो रहा है. पर यह पूरा सच नहीं है. आज भी हमारे देश में ऐसे डॉक्टर और शिक्षक हैं, जो गांवों से दूर भागते हैं. वहां इलाज और शिक्षा नहीं देना चाहते. 10 करोड़ से अधिक लोग हर साल लगभग एक लाख करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करते हैं.
यदि सभी देशवासी ईमानदारी से टैक्स का भुगतान कर दें, तो करोड़ों गरीबों की जिंदगी बस जायेगी. हम सब अपने आसपास होनेवाली शादियों में हर दिन देखते हैं. करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. पैसे से लेकर खाने तक की खूब बरबादी होती है. इस बरबादी को अगर हम सब मिल कर रोक सकें, तो न जाने कितने भूखे लोगों को भोजन मिल जायेगा. हमें इस दिशा में पहल कने की जरूरत है.
– सतीश के सिंह, रांची