दिलीप कुमार को अभिनय सम्राट, ट्रेजडी किंग और अदाकार-ए-आजम आदि के उपाधि से नवाजा गया है. जैसे ही लोगों को पता चला कि दिलीप साहब की तबीयत खराब हो गयी है और उन्हें लीलावती अस्पताल में भरती किया गया है, तो देश-दुनिया भर से उनके चाहनेवालों ने उनके पुन: स्वस्थ होने की कामना की. लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिलीप साहब जल्द-से-जल्द घर लौटें.
ऐसा लगता है कि ऊपरवाले ने उनकी सुन ली है. दिलीप कुमार अब सकुशल अपने घर लौट चुके हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. अपने लंबे कैरियर के दौरान दिलीप साहब की खासियत थी कि वह अपने आपको हर किरदार में ऐसे ढाल लेते थे कि वह किरदार ही बन जाते थे और दिलीप कुमार की पहचान पीछे छूट जाती थी, इसलिए ऐसे कलाकार को ईश्वर सलामत रखे.
डॉ भुवन मोहन, हिनू, रांची