Advertisement
हरमूवासियों का दर्द भी समङो कोई
झारखंड की राजधानी रांची के बीचोबीच हरमू बाजार और हरमू आवासीय कॉलोनी स्थित है, लेकिन इस इलाके के नागरिकों की त्रसदी यह है कि उन्हें हरमू से रांची बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, डोरंडा और कांटाटोली जैसे प्रमुख स्थलों पर जाने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. यहां तक कि निजी तौर पर चलाये […]
झारखंड की राजधानी रांची के बीचोबीच हरमू बाजार और हरमू आवासीय कॉलोनी स्थित है, लेकिन इस इलाके के नागरिकों की त्रसदी यह है कि उन्हें हरमू से रांची बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, डोरंडा और कांटाटोली जैसे प्रमुख स्थलों पर जाने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. यहां तक कि निजी तौर पर चलाये जानेवाले टेंपो भी इस कॉलोनी से नहीं चलते हैं.
यह विडंबना ही है कि हरमू से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित अशोक नगर जाने के लिए भी लोगों को दो बार टेंपो बदलना पड़ता है. हालांकि, इस कॉलोनी के लोगों ने यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. अत: प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार से आग्रह है कि इस पर विचार करें.
अनूप कुमार सिन्हा, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement